शादी हो या बर्थ-डे! Tejas Express में मिलेगा ग्रुप बुकिंग की सुविधा, जानें क्या है इसका नियम
IRCTC को दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को दी हैं. दो में से एक तेजस ट्रेन जहां नई दिल्ली से लखनऊ जंग्शन के बीच चलेगी वहीं दूसरी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी. तेजस एक्सप्रेस में शादी में जाने के लिए, किसी कंपनी के कार्यक्रम के तहत या किसी अन्य कारण से ग्रुप बुकिंग कराई जा सकेगी. इसके लिए IRCTC ने कुछ नियम तय किए हैं.
IRCTC ने तेजस एक्सप्रेस में ग्रुप बुकिंग के लिए बनाए नियम (फाइल फोटो)
IRCTC ने तेजस एक्सप्रेस में ग्रुप बुकिंग के लिए बनाए नियम (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने उपक्रम IRCTC को दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को दी हैं. दो में से एक तेजस ट्रेन जहां नई दिल्ली से लखनऊ जंग्शन के बीच चलेगी वहीं दूसरी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी. इन ट्रेनों को चलाने के नियम IRCTC तय कर रहा है. तेजस एक्सप्रेस में शादी में जाने के लिए, किसी कंपनी के कार्यक्रम के तहत या किसी अन्य कारण से ग्रुप बुकिंग कराई जा सकेगी. इसके लिए IRCTC ने कुछ नियम तय किए हैं.
पहले आओ - पहले पाओ के आधार पर होगी बुकिंग
तेजस एक्सप्रेस के एक एसी चेयरकार डिब्बे में कुल 78 सीटें हैं. ग्रुप बुकिंग के तहत ये पूरा कोच बुक किया जा सकेगा. ये बुकिंग पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर होगी. मतलब ट्रेन की क्षमता के अनुरूप जो पहले बुकिंग करा लेगा उसे ही ये कोच ग्रुप बुकिंग के लिए मिल सकेगा.
टूरिस्ट ऑप्रेटर्स भी बुक कर सकेंगे कोच
तेजस एक्सप्रेस के एसी चेयरकार कोच में ग्रुप बुकिंग ट्रेन चलने के कम से कम तीन दिन पहले करानी होगी. इस कोच की बुकिंग भी ऑनलाइन ही करायी जा सकेगी. IRCTC के नियमों के अनुसार टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए भी इस एसी चेयरकार कोच की ग्रुप बुकिंग की जा सकेगी. ऐसे में टूरिस्ट ऑपरेटर्स भी इस कोच की बुकिंग कर सकेंगे.
तेजस एक्सप्रेस का इतना हो सकता है किराया
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार तेजस एक्सप्रेस का किराया तय करने की पूरी जिम्मेदारी IRCTC के पास है. इस ट्रेन का बेसिक किराया शताब्दी से थोड़ा सा ज्यादा होगा. लेकिन इस ट्रेन में जिस तरह की सुविधाएं मिलेंगी उसके हिसाब से किराया कुछ खास अधिक नहीं होगा. वहीं तेजस एक्सप्रेस के किराए को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि ट्रेन की ज्यादातर सीटें भर जाएं . यात्रियों की मांग को देखते हुए आने वाले समय में किराए में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Thu, Sep 19, 2019
05:39 PM IST
05:39 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़