Indian Railways ने इन 12 ट्रेनों में बढ़ाई डिब्बों की संख्या, टिकट बुक करने से पहले चेक कर लें डिटेल्स
Indian Railways के उत्तर पश्चिम रेलवे ने 6 जोड़ी यानी कुल 12 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है, जिससे हजारों यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल पाएगी.
Indian Railways ने इन 12 ट्रेनों में बढ़ाई डिब्बों की संख्या, टिकट बुक करने से पहले चेक कर लें डिटेल्स (Reuters)
Indian Railways ने इन 12 ट्रेनों में बढ़ाई डिब्बों की संख्या, टिकट बुक करने से पहले चेक कर लें डिटेल्स (Reuters)
Indian Railways: दीपावली और छठ पूजा की वजह से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. भीड़भाड़ के इस सीजन में यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक रेल सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल हरसंभव कोशिशें कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म सीट दी जा सके और वे आराम से अपनी यात्रा पूरी कर पाएं. इसके लिए भारतीय रेल कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसके अलावा जिन रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाना संभव नहीं है, उस रूट पर पहले से ही चलाई जा रही ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने 6 जोड़ी यानी कुल 12 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है, जिससे हजारों यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल पाएगी.
इन ट्रेनों में बढ़ाई जाएगी डिब्बों की संख्या
1. गाड़ी संख्या- 14707 / 14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से दिनांक 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक और दादर से दिनांक 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
2. गाड़ी संख्या- 22475 / 22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से दिनांक 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को तथा कोयम्बटूर से दिनांक 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. गाड़ी संख्या- 22987 / 22988, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन में दिनांक 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक 1 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
4. गाड़ी संख्या- 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन में श्रीगंगानगर से दिनांक 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक और बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
5. गाड़ी संख्या- 12458 / 12457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से दिनांक 26 अक्टूबर को और दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 28 अक्टूबर को 1 द्वितीय शयनयान और 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
6. गाड़ी संख्या- 22421 / 22422, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 27 अक्टूबर को और जोधपुर से दिनांक 28 अक्टूबर को 1 द्वितीय शयनयान और 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
09:47 PM IST