रेल यात्री कृपया ध्यान दें, इन रेलगाड़ियों के बदले गए टर्मिनल
उत्तर रेलवे की ओर से 08 फरवरी को लगभग 15 जोड़ी रेलगाड़ियों के आने व जाने वाले टर्मिनलों में परिवर्तन की घोषणा की गई थी. इन गाड़ियों को प्रयाग रेलवे स्टेशन की बजाय प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन से चलाया जाना था.
रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते कई गाड़ियों के टर्मिनल में किया गया बदलाव (फाइल फाेटो)
रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते कई गाड़ियों के टर्मिनल में किया गया बदलाव (फाइल फाेटो)
उत्तर रेलवे की ओर से 08 फरवरी को लगभग 15 जोड़ी रेलगाड़ियों के आने व जाने वाले टर्मिनलों में परिवर्तन की घोषणा की गई थी. इन गाड़ियों को प्रयाग रेलवे स्टेशन की बजाय प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन से चलाया जाना था. लकिन रेलवे ने किन्हीं कारणों से 05 जोड़ी रेलगाड़ियों के टर्मिनल में परिवर्तन के निर्णय को रद्द कर दिया है. ऐसे में इन पांच जोड़ी रेलगाड़ियों को प्रयाग स्टेशन से ही चलाया जाएगा.
जिन गाड़ियों के टर्मिनल में किया गया परिवर्तन उनकी पूरी सूची
TRENDING NOW
इन गाड़ियों के टर्मिनल में नहीं हुआ बदलाव
इलाहाबाद - सहारनपुर - इलाहबाद (नौचंदी एक्सप्रेस)
इलाहाबाद - हरिद्वार - इलाहाबाद एक्सप्रेस
इलाहाबाद - मनकापुर - इलाहाबाद सरयू एक्सप्रेस
इलाहाबाद - जौनपुर - इलाहाबाद पैसेंजर
इलाहाबाद - बस्ती - इलाहाबाद (मनवर संगम एक्सप्रेस)
09:11 AM IST