जम्मू के लिए रेलवे ने घोषित की विशेष रेलगाड़ी, U.P से चल कर इस रास्ते से गुजरेगी ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद से जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी साप्ताहिक तौर पर चलाई जाएगी. इस ट्रेन को 03 जुलाई से 31 अगस्त के बीच चलाया जाएगा.
रेलवे ने जम्मूतवी के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे ने जम्मूतवी के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद से जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी साप्ताहिक तौर पर चलाई जाएगी. इस ट्रेन को 03 जुलाई से 31 अगस्त के बीच चलाया जाएगा.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
गाड़ी संख्या 04111 इलाहाबाद से जम्मूतवी के लिए विशेष रेलगाड़ी 03 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को इलाहाबाद से दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी. अगले दिन दपेहार लगभग 1.50 बजे यह रेलगाड़ी जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी में यह रेलगाड़ी जम्मूतवी से 04 जुलाई से 01 अगस्त के बीच हर गुरुवार को रात 10.10 बजे चलेगी. अगले दिन यह गाड़ी रात 8.25 बजे यह गाड़ी इलाहाबाद पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इलाहाबाद से चलने के बाद यह रेलगाड़ी फतेहपुर, कानपुर, इटावा, टुंडला, अलीगढ़, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत, अम्बाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मूतवी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
इस रेलगाड़ी में होंगे इतने डिब्बे
इस रेलगाड़ी में जनरल श्रेणी के कुल 04 डिब्बे हैं. वहीं स्लीपर श्रेणी के इसमें 04 डिब्बे दिए गए हैं. वहीं एसी सेकेंड क्लास का भी इसमें एक डिब्बा दिया गया है. 3 एसी श्रेणी के इसमें कुल 12 व एलएलआर श्रेणी के दो डिब्बे होंगे.
05:11 PM IST