रेलवे ने 2600 ट्रेनें चलाने का शिड्यूल किया तैयार, इन राज्यों के लिए चलेंगी गाड़ियां
भारतीय रेलवे न 1 मई से अब तक मांग को ध्यान में रखते हुए 2600 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. रेलवे ने उन राज्यों की लिस्ट जारी की है जहां से ट्रेनें चलेंगी और जिन राज्यों के लिए जाएंगी.
रेलवे लोगों को घर पहुंचाने के लिए इन राज्यों से चलाएगा 2600 ट्रेनें (फाइल फोटो)
रेलवे लोगों को घर पहुंचाने के लिए इन राज्यों से चलाएगा 2600 ट्रेनें (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने 1 मई से अब तक मांग को ध्यान में रखते हुए 2600 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. वहीं प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने अगले 10 दिनों तक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का पूरा शिड्यूल तैयार कर लिया है. रेलवे ने ट्रेनें चलने से अब तक लगभग 50 लाख से अधिक लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया है. ये जानकारी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने शनिवार को एक वार्ता के दौरान दी. उन्होंने इस मौके पर उन राज्यों की सूची जारी की जहां से ट्रेनें चलाई जानी है.
इन राज्यों के लिए चलाई जाएंगी ट्रनें
इस मौके पर रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने उन राज्यों की लिस्ट भी जारी की जहां से ट्रेनें चलाई जाएंगी और जहां के लिए चलाई जाएंगी. जिन राज्यों से ट्रेने चलाई जाएंगी उनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड शामिल हैं. वहीं रेलवे असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजारात, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, झारखंड, केरल, मणिपुर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेन चलाएगी. उन्होंने बताया कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो जरूरत के मुताबिक भारतीय रेलवे के किसी भी स्टेशन से श्रमिक स्पेशल गाड़ियों की मांग करें, उन्हें ट्रेन दी जाएगी.
200 ट्रेनों के अलावा भी जल्द चलेंगी गाड़ियां
1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने को लेकर सीआरबी ने कहा कि रेलवे ने फिलहाल सभी तरह के अनारक्षित टिकट पूरी तरह से बंद कर दिए हैं. वहीं वेटिंग लिस्ट वालों को भी ट्रेन में जाने नहीं दिया जाएगा. जिसकी सीट कन्फर्म होगी वही जाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक घोषित की गई 200 ट्रेनों में से लगभग 10 ट्रेनें पूरी तरह से भर चुकी हैं. बाकी ट्रेनों में कुछ सीटें उपलब्ध हैं. जिन रूटों पर ट्रेनें भर गई हैं जरूरत को देखते हुए आने वाले दिनों में उन रूटों पर और ट्रेनें चला दी जाएंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्पेशल ट्रेनों का एडवांस रिजर्वेशन पीरियड बढ़ाया गया
इससे पहले रेलवे ने शुक्रवार को Special AC ट्रेनों के लिए यात्रियों की एडवांस बुकिंग की समयसीमा को 7 दिनों से बढ़ाकर अब 30 दिन किया है. साथ ही इन 15 जोड़ी विशेष AC ट्रेनों में RAC या वेटिंग लिस्ट टिकट भी जारी किए जा सकेंगे. अभी लागू निर्देशों के अनुसार इन ट्रेनों में आरएसी या प्रतीक्षा सूची के टिकट जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि हालांकि निर्देशों के तहत प्रतीक्षा में रखे गए यात्रियों को इन ट्रेनों में सवार होने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के लिए कोई तत्काल बुकिंग भी नहीं होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
यहां से बुक हो सकेगा टिकट
इन ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट निर्धारित प्रस्थान से कम से कम चार घंटे पहले और दूसरा निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पहले ही तैयार किया जाएगा. टिकटों की बुकिंग की अनुमति कंप्यूटराइज्ड पीआरएस काउंटरों के माध्यम से होगी. इसके साथ ही बुकिंग डाकघर, लाइसेंसधारी यात्री टिकट सुविधा केंद्र, आईआरसीटीसी और कॉमन सर्विस सेंटर के अधिकृत एजेंटों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से भी हो सकेगी. 31 मई से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए संशोधित नियम 24 मई से लागू होंगे.
03:37 PM IST