इस रेल लाइन पर सुरंग में भी होंगे रेलवे स्टेशन, रोमांचक होगा सफर
उत्तर रेलवे ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बिलासपुर-मनाली- लेह रेलमार्ग पर काम करना शुरू कर दिया है. यह पहला रेल रूट होगा जहां सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन होंगे.
भारतीय रेलवे की बिलासपुर से लेह तब की यात्रा के दौरान 30 रेलवे स्टेशन बनेंगे (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे की बिलासपुर से लेह तब की यात्रा के दौरान 30 रेलवे स्टेशन बनेंगे (फाइल फोटो)
उत्तर रेलवे ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बिलासपुर-मनाली-लेह रेलमार्ग पर काम करना शुरू कर दिया है. इस पोजेक्ट के तहत बिलासपुर - मलाली - लेह रेलमार्ग के तहत 465 किलोमीटर की सिंगल लाइन ब्राड गेज लाइन बिछाई जाएगी. यह रेल लाइन देश की पहली ऐसी रेल लाइन होगी जिस पर सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन बने होंगे. इन स्टेशन आकार में कुछ छोटे जरूर होंगे पर किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन से कम नहीं होगें. यहां लाइटिंग का पूरा इंतजाम होगा.
लेह तक बनेंगे 30 रेलवे स्टेशन
उत्तर रेलवे के के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे ने बताया कि इस रेलमार्ग को बनाने के लिए पहले चरण की स्टडी पूरी हो चुकी है. पहले चरण की स्टड़ी के अनुसार इस रेललाइन की कुल लम्बाई लगभग 465 किलोमीटर होगी. इस रूट पर कुल 30 रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि जिस तरह से कश्मीर में रेलगाड़ी चलाई गई है उसी तरह बिलासपुर और लेह दोनों ओर से पटरियों को बिछाने का काम शुरू किया जाए. लेह में काफी हिस्सा प्लेन है ऐसे में वहां काफी काम जल्द पूरा किया जा सकता है. बीच के हिस्से में काफी पहाड़ हैं जिनमें सुरंग बनाई जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
52 फीसदी रेलवे ट्रैक सुरंग में होगा
बिलासपुर-मनाली-लेह रेलमार्ग देश का सबसे चुनौतीपूर्ण रेलमार्ग होगा. इस रूट का 52 फीसदी हिस्से में पहाड़ों को काट कर सुरेंगे बना कर वहां पर पटरियां बिछाई जाएंगी. इस रूट की सबसे लम्बी सुरंग लगभग 27 किलोमीटर की होगी. यह रेलमार्ग लगभग 465 किलोमीटर लम्बा है. जबकि इस रेलमार्ग 244 किलोमीटर का हिस्से में सुरंगें बनाई जाएंगी. इस पूरे रेल रूट पर 124 बड़े ब्रिज और 396 छोटे ब्रिज भी होंगे. सुरंगों की संख्या काफी अधिक होने के चलते ही रेलवे कुछ रेलवे स्टेशन सुरंगों के अंदर बनाने की योजना पर काम कर रहा है.
03:34 PM IST