भारतीय रेलवे ने पितृपक्ष पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया, ये होगा शिड्यूल
रेलवे ने पितृपक्ष पर हबीबगंज और जबलपुर से गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें 12 से 29 सितम्बर के बीच चलाई जाएंगी.
रेलवे ने पितृपक्ष पर हबीबगंज और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने पितृपक्ष पर हबीबगंज और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने पितृपक्ष पर हबीबगंज और जबलपुर से गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें 12 से 29 सितम्बर के बीच चलाई जाएंगी.
हबीबगंज से गया के बीच स्पेशल ट्रेन
हबीबगंज से गया के बीच चलाई गई स्पेशल ट्रेन हबीबगंज से 12,17,22 और 27 सितम्बर को दोपहर 2.35 बजे चलाई जाएगी. गया से इस ट्रेन को 15, 20 और 25 सितम्बर को गया से शाम 5.10 बजे चलाई जाएगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
रास्ते में ये स्पेशल ट्रेन हबीबगंज, मानिकपुर, इलाहाबाद छिक्की, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन, गया, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, सासाराम, डेहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रेाड स्टेशनों पर रुकेगी.
जबलपुर से गया के बीच स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने जबलपुर से गया के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन जबलपुर से 14,19 और 24 सितम्बर को शाम 8.10 बजे चलाई जाएगी. गया से इस ट्रेन को 13,18, 23, और 28 सितम्बर को शाम 5.10 बजे चलाया जाएगा.
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
जबलपुर - गया स्पेशल ट्रेन रास्ते में जबलपुर मानिकपुर, इलाहाबाद छिक्की, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन, गया, कटनी, मैहर, सतना, सासाराम, डेहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Sep 10, 2019
06:00 PM IST
06:00 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़