Indian Railways ने चलाई ये स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भोड़वाल माजरी में आयोजित होने वाले निरंकारी सन्त समागम के दौरान रेलयात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 20.11.2019 तक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पानीपत के बीच एक स्पेशल EMU ट्रेन 04071/04072 चलाने का फैसला लिया है.
भारतीय रेलवे ने पानीपत के लिए चलाई स्पेशल ईएमयू (फाइल फाेटो)
भारतीय रेलवे ने पानीपत के लिए चलाई स्पेशल ईएमयू (फाइल फाेटो)