मुंबई और कोलकाता जाने वाले रेल यात्रियों को बड़ी राहत, मिलेगी कन्फर्म टिकट
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर से मुंबई और कोलकाता की ओर जाने वाली ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का ऐलान किया गया है. इन ट्रेनों में 05 और 06 सितम्बर को ये एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे.
रेलवे ने मुंबई जाने वाली ट्रेनों में कोच बढ़ाए (फाइल फोटो)
रेलवे ने मुंबई जाने वाली ट्रेनों में कोच बढ़ाए (फाइल फोटो)
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर से मुंबई और कोलकाता की ओर जाने वाली ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का ऐलान किया गया है. इन ट्रेनों में 05 और 06 सितम्बर को ये एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे.
कन्फर्म हो जाएगा वेटिंग टिकट
NER रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सिस्टम में एक्स्ट्रा कोच फीड करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. सिस्टम में एक्स्ट्रा कोच की फीडिंग होते ही बड़ी संख्या में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की सीट कन्फर्म हो जाएगी. इस व्यवस्था से जहां यात्रियों को सहूलियत होगी वहीं टिकटों की दलाली करने वालों पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी.
इन ट्रेनों में लगाए गए एक्स्ट्रा कोच
- 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 05 सितम्बर, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 07 सितम्बर, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस में 05 सितम्बर, 2019 को गोरखपुर से से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 06 सितम्बर, 2019 को कोलकाता से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 05 सितम्बर, 2019 कोे गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 06 सितम्बर, 2019 को पनवेल से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Sep 04, 2019
03:13 PM IST
03:13 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़