'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में चाय परोसने पर हंगामा, ठेकेदार पर लगा एक लाख का जुर्माना
रेलवे की ओर से काटगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को मै भी चौकीदार लिखे कप में पेय पदार्थ परोसे जाने के मामले को गंभीरता से लिया है. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की गई है.
भारतीय रेलवे ने विवादित कप प्रयोग करने के लिए कैटरिंग ठेकेदार पर लगाया जुर्माना (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने विवादित कप प्रयोग करने के लिए कैटरिंग ठेकेदार पर लगाया जुर्माना (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर से काटगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को मै भी चौकीदार लिखे कप में पेय पदार्थ परोसे जाने के मामले को गंभीरता से लिया है. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की गई है.
क्या था मामला
दरअसल नई दिल्ली से काठगोदाम के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को जिस पेपर कप में पेय पदार्थ परोसे गए उस पर मै भी चौकीदार लिखा था. एक यात्री ने इस पेपर कप की फोटो खींच कर ट्वीट पर डाल दी. कुछ ही देर में यह ट्वीट वायरल हो गया. रेलवे ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिख और इन कपों को हटाने के निर्देश दिए.
रेलवे ने दिया ये बयान
रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी की ओर से एक बयान जारी कर इस मामले में कहा गया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और इन कपों को हटाने के निर्देश देने के निर्देश दिए गए हैं. ठेकेदार ने बिना अनुमति के ये कप प्रयोग किए थे इसके लिए ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. वहीं काठगोदाम एक्सप्रेस के पैंट्री मैनेजर को भी नोटिस जारी किया गया है. रेलवे के अनुसार ठेकेदार विज्ञापन के जरिए कमा सकता है लेकिन इसके लिए उसे अनुमति लेनी पड़ती है जो इस मामले में नहीं ली गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहले भी सामने आया विवाद
दरअसल आचार संहिता के उल्लंघन का मामला रेलवे में पहले भी सामने आया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो वाली रेल टिकट की बिक्री को ले कर चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी. इस मामले में आयोग ने रेल मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है. रेलवे ने इन टिकटों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी.
09:51 AM IST