रेलवे ने कर्मचारियों के लिए जारी किया ये फार्म,जानकारी नहीं दी तो कट जाएगी सैलरी
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने सभी 13 लाख कर्मचारियों से कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ाई के लिए PM CARES FUND में कम से कम एक दिन की बेसिक सैलरी दान करने की अपील की है. रेल मंत्रालय की ओर से एक फार्म जारी किया गया है. इस फार्म में कर्मचारियों को ये भर के देना है कि वो PM CARES FUND में दान करना चाहते हैं की नहीं. अगर कोई कर्मचारी दान नहीं करना चाहता है तो उसे 7 अप्रैल से पहले ये फार्म भरके पर्सनल विभाग में जमा करना होगा.
भारतीय रेलवे ने कर्मचारियों से दान के लिए पूछी इच्छा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने कर्मचारियों से दान के लिए पूछी इच्छा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने सभी 13 लाख कर्मचारियों से कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ाई के लिए PM CARES FUND में कम से कम एक दिन की बेसिक सैलरी दान करने की अपील की है. रेल मंत्रालय की ओर से एक फार्म जारी किया गया है. इस फार्म में कर्मचारियों को ये भर के देना है कि वो PM CARES FUND में दान करना चाहते हैं की नहीं. अगर कोई कर्मचारी दान नहीं करना चाहता है तो उसे 7 अप्रैल से पहले ये फार्म भरके पर्सनल विभाग में जमा करना होगा.
जानकारी नहीं देने पर कट जाएगी इतनी सैलरी
अगर कोई कर्मचारी 7 अप्रैल से पहले ये फार्म भरके नहीं देता है तो उस कर्मचारी की एक दिन की बेसिक सैलरी ये मानते हुए काट ली जाएगी कि वो दान करना चाहता है. वहीं कोई कर्मचारी अगर एक दिन की बेसिक सैलरी से अधिक राशि दान करना चाहता है तो उसे इस फार्म के जरिए जानकारी देनी होगी कि वो कितनी राशि दान करना चाहता है.
मिलेगी आयकर में छूट
रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि PM CARES FUND में दान की गई पूरी राशि पर इनकम टैक्स अधिनियम 1961 की धारा 80 (G) के तहत दान की गई राशि पर 100 फीसदी आयकर में छूट मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
कुछ दिनों पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि रेलवे कर्मचारियों की ओर से PM CARES FUND में 151 करोड़ रुपये का दान दिया जाएगा. गोयल ने कहा कि 'प्रधानमंत्री के आह्वान पर मैं और रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी एक महीने का वेतन और रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के 13 लाख कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन देंगे. ये करीब 151 करोड़ रुपये है.
रेल अधिकारियों ने की अपील
फेडरेशन ऑफ़ रेलवे ऑफिसर्स एसोसिएशंस (FROA) ने भारतीय रेलवे के सभी ग्रुप A अधिकारियों से स्वेच्छा से एक दिन से अधिक का वेतन योगदान की अपील की. साथ ही अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को भी PMNRF/ PM CARES FUND में योगदान करने के लिए प्रेरित करने का निवेदन किया.
आप भी कर सकते हैं दान
देश का कोई भी नागरिक और संस्थाएं वेबसाइट pmindia.gov.in पर जाकर इस वेबसाइट के माध्यम डोनेशन दे सकता है. इसके लिए आप अपनी इच्छा के अनुसार कितनी भी राशि दान कर सकते हैं. आपकी छोटी-छोटी मदद से देश के गरीब लोगों को काफी फायदा मिल सकता है. अकाउंट का नाम: PM CARES अकाउंट नंबर: 2121PM20202 IFSC कोड: SBIN0000691 SWIFT कोड : SBININBB104 बैंक और ब्रांच का नाम: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नई दिल्ली मेन ब्रांच UPI ID : pmcares@sbi कै
06:13 PM IST