Indian Railways ने दिल्ली, यूपी, बिहार के लोगों के लिए किया कन्फर्म सीट का इंतजाम, त्योहार मनाने आराम से जा सकेंगे गांव
भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railways) ने नई दिल्ली से गया और नई दिल्ली से दरभंगा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे ने सभी ट्रेनों का शेड्यूल और डिटेल्स शेयर की हैं.
Indian Railways ने दिल्ली, यूपी, बिहार के लोगों के लिए किया कन्फर्म सीट का इंतजाम, त्योहार मनाने आराम से जा सकेंगे गांव (Konkan Railways)
Indian Railways ने दिल्ली, यूपी, बिहार के लोगों के लिए किया कन्फर्म सीट का इंतजाम, त्योहार मनाने आराम से जा सकेंगे गांव (Konkan Railways)
Indian Railways Puja Special Trains: दीपावली और छठ पूजा के चलते भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों में अभी से यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए दूसरे शहरों, जिलों और राज्यों में रहने वाले लोग अपने-अपने घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट बुक करा रहे हैं. त्योहारों की वजह से हो रही जबरदस्त बुकिंग की वजह से लगभग सभी रेगुलर ट्रेनों में बुकिंग फुल हो चुकी है. ऐसे में यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल कई पूजा स्पेशल और त्योहार स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railways) ने नई दिल्ली से गया और नई दिल्ली से दरभंगा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे ने सभी ट्रेनों का शेड्यूल और डिटेल्स शेयर की हैं.
नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली से गया के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01678, नई दिल्ली-गया पूजा स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को सुबह 8.10 बजे प्रस्थान करेगी और रात में 12.30 बजे गया पहुंचेगी. इसी तरह, गया से नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01677, गया-नई दिल्ली पूजा स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह 7.10 प्रस्थान करेगी और रात में 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
TRENDING NOW
नई दिल्ली से गया के बीच चलाई जाने वाली ये पूजा स्पेशल ट्रेन अपने रूट पर गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम और डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 16 और जनरल के क्लास के 2 डिब्बे लगाए जाएंगे.
नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली से दरभंगा के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04012, नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को शाम 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इसी तरह, दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04011, दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को शाम 6.00 प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज के रास्ते नई दिल्ली और दरभंगा के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन।
— East Central Railway (@ECRlyHJP) October 8, 2022
▶️04012 नई दिल्ली-दरभंगा 17.10.2022 से 10.11.2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को ।
▶️04011 दरभंगा-नई दिल्ली 18.10.2022 से 11.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को । pic.twitter.com/HDC1tVzUVs
नई दिल्ली से दरभंगा के बीच चलाई जाने वाली ये पूजा स्पेशल ट्रेन अपने रूट पर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पनियहवा, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 12 और जनरल क्लास के 6 डिब्बे लगाए जाएंगे.
03:40 PM IST