Indian Railways: बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने किया ये बड़ा ऐलान, चेक करें डीटेल्स
Indian Railways: भारतीय रेल ने अपने रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने पटना-सिकंदराबाद, धनबाद-एर्णाकुलम और राजकोट-गुवाहाटी के बीच कुल 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
Indian Railways: बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने किया ये बड़ा ऐलान, चेक करें डीटेल्स (Reuters)
Indian Railways: बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने किया ये बड़ा ऐलान, चेक करें डीटेल्स (Reuters)
Indian Railways: भारतीय रेल ने अपने रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने पटना-सिकंदराबाद, धनबाद-एर्णाकुलम और राजकोट-गुवाहाटी के बीच कुल 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इन स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाने से अलग-अलग राज्यों के हजारों यात्रियों को न सिर्फ ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलेगी बल्कि इन ट्रेनों में वे बहुत ही आराम और सुविधा के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे. पूर्व मध्य रेलवे ने इन सभी स्पेशल ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है.
1. ट्रेन नंबर- 03253, पटना-सिकंदराबाद स्पेशल
ये स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 दिसंबर, 2022 से 30 जनवरी, 2023 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को पटना से दोपहर 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन भोर में 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
2. ट्रेन नंबर- 03254, सिकंदराबाद-पटना स्पेशल
ये स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 दिसंबर, 2022 से 01 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को सिकंदराबाद से रात 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 09.30 बजे पटना पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेन नंबर- 03253 और 03254, पटना-सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दोनों दिशाओं में जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, बोकारो स्टील सिटी, रांची और अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
3. ट्रेन नंबर- 03357, धनबाद-एर्णाकुलम स्पेशल
ये स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 दिसंबर, 2022 से 29 जनवरी, 2023 तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को सुबह 08.00 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी.
4. ट्रेन नंबर- 03358 एर्णाकुलम-धनबाद स्पेशल
ये स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 दिसंबर, 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को एर्णाकुलम से रात 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुरुवार को रात 22.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर- 03357 और 03358, धनबाद-एर्णाकुलम-धनबाद स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान अप और डाउन दिशा में बोकारो स्टील सिटी, रांची और अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
5. ट्रेन नंबर- 05638, गुवाहाटी-राजकोट स्पेशल
ये स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 दिसंबर, 2022 और 04 जनवरी, 2023 को गुवाहाटी से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन शाम 19.10 बजे राजकोट पहुंचेगी.
6. ट्रेन नंबर- 05637, राजकोट-गुवाहाटी स्पेशल
ये स्पेशल ट्रेन दिनांक 31 दिसंबर, 2022 और 07 जनवरी, 2023 को राजकोट से दोपहर 13.15 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन रात 20.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.
राजकोट और गुवाहाटी के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान अप और डाउन दिशा में न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूचविहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, सतना, बीना, उज्जैन, नागडा, रतलाम, छायापुरी, अहमदाबाद और सुरेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी.
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं या भारतीय रेल की आधिकारिक पूछताछ वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ पर भी जा सकते हैं.
10:01 PM IST