बिहार, पंजाब, दिल्ली और यूपी के रेलयात्री सावधान! कई ट्रेनें कैंसिल-कुछ के बदले रूट्स, बुकिंग कराने से पहले जान लें डीटेल्स
Indian Railways: समस्तीपुर मंडल के सगौली-मझौलिया मार्ग पर दोहरीकरण के काम को देखते हुए East Central Railway ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ ही कुछ के रूट्स में भी बदलाव किया है.
Indian Railways: देश में ट्रांसपोर्टेशन के सबसे अच्छे और विस्तृत साधनों में भारतीय रेलवे को शामिल किया जाता है. हर रोज करोड़ों लोग इससे यात्रा करते हैं. ऐसे में रेलवे को लेकर हर छोटी-बड़ी अपडेट पर सबकी नजर रहती है और यह हमारी रोजमर्रा की जिदंगी को सीधे प्रभावित करती है. इसे लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) ने भी बताया कि समस्तीपुर मंडल के सगौली-मझौलिया मार्ग पर दोहरीकरण को लेकर 27 दिसंबर 2022 तक इस रूट पर जाने वाली कई गाड़ियों को कैंसिल किया जाएगा. इसी के साथ 30 गाड़ियों के रास्ते में भी बदलाव किया जा रहा है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
इन गाड़ियों को किया कैंसिल
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बताया कि दोहरीकरण के कार्य को देखते हुए सगौली और मझौलिया स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल किया जाता है.
- गाड़ी संख्या - 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल - 22 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2022 तक कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर - 22 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2022 तक कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर - 22 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2022 तक कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज - 22 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2022 तक कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 05209 रक्सौल-नरकटियागंज - 23 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2022 तक कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 05210 नरकटियागंज-रक्सौल - 24 दिसंबर से 28 दिसंबर, 2022 तक कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज - 24 दिसंबर से 28 दिसंबर, 2022 तक कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर - 25 दिसंबर से 28 दिसंबर, 2022 तक कैंसिल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इन गाड़ियों के रूट्स को बदला गया
06:15 PM IST