Indian Railways: बिहार की जनता को रेलवे का तोहफा, एक बार फिर से पटरियों पर दौड़ेगी आपकी चहेती ट्रेन
Indian Railways: भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे जोन ने बिहार (Bihar) के लिए एक बड़ी घोषणा की है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पटना और मोकामा के बीच चलाई जाने पैसेंजर ट्रेन की सेवाओं को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है.
Indian Railways: बिहार की जनता को रेलवे का तोहफा, एक बार फिर से पटरियों पर दौड़ेगी आपकी चहेती ट्रेन (Indian Railways)
Indian Railways: बिहार की जनता को रेलवे का तोहफा, एक बार फिर से पटरियों पर दौड़ेगी आपकी चहेती ट्रेन (Indian Railways)
भारतीय रेल (Indian Railways) अपने यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक सेवाएं देने के लिए लगातार जरूरी कदम उठा रही है. इसी कड़ी में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे जोन ने बिहार (Bihar) के लिए एक बड़ी घोषणा की है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पटना और मोकामा के बीच चलाई जाने पैसेंजर ट्रेन की सेवाओं को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है. बताते चलें कि गाड़ी संख्या- 63271, पटना-मोकाना पैसेंजर ट्रेन और गाड़ी संख्या- 63272, मोकामा-पटना पैसेंजर ट्रेन की सेवाएं फिलहाल स्थगित हैं. रेलवे ने बताया कि इस ट्रेन को नए नंबर के साथ दोबारा शुरू किया जा रहा है.
नए नाम और नए नंबर के साथ चलाई जाएगी पटना-मोकामा ट्रेन
पूर्व मध्य रेल ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पटना और मोकामा के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्य- 63271/63272 पटना-मोकामा-पटना पैसेंजर ट्रेन को नए नंबर- 03378/03377 के साथ स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा. बिहार के एक बड़े एरिया को कवर करने वाली ये स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी से अगले आदेश तक यात्रियों की सेवा में पटरियों पर दौड़ती रहेगी.
क्या होगा पटना-मोकामा-पटना ट्रेन की टाइमिंग
पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या- 03378, पटना-मोकामा स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी से सुबह 05.00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और सुबह 09.10 बजे मोकामा पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या- 03377, मोकामा-पटना स्पेशल ट्रेन दोपहर 15.30 बजे मोकामा से प्रस्थान करेगी और शाम 18.50 बजे पटना पहुंचेगी.
किन-किन रेलवे स्टेशनों पर रुकती थी पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बताते चलें कि पटना और मोकामा के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 63271/63272 पटना-मोकामा-पटना पैसेंजर ट्रेन अपनी यात्रा में दोनों दिशाओं में सिवनर हॉल्ट, बरहपुर हॉल्ट, मोर, कन्हाईपुर, पुनारख, लेमुआबाद, रैली इंग्लिश हॉल्ट, बाढ़, अचुआरा हॉल्ट, अथमल गोला, जय प्रकाश माहुलि, बख्तियारपुर जंक्शन, टेका बीघा, सलीमपुर बिहार, करौटा, मंझौलीग्राम हॉल्ट, खुसरोपुर, हरदास बीघा, बुधदेवचक यादव नगर, फतुहा जंक्शन, बंका घाट, दीदारगंज, पटना साहेब, गुलजारबाग और राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकती थी.
01:58 PM IST