Indian Railways: रेलवे ने नियम तोड़ने वाले यात्रियों से वसूला 29.86 करोड़ रुपये का जुर्माना, आप भी हो जाएं सावधान
Indian Railways: ट्रेनों में बिना टिकट और अनियमित यात्रा को रोकने के लिए नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे नियमित रूप से गहन टिकट जांच अभियान चलाता रहता है. इसी सिलसिले में नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने अप्रैल से लेकर अगस्त तक 29.86 करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूल किया है.
Indian Railways: यात्रा के दौरान नियम तोड़ने वालों से वसूले गए 29.86 करोड़ रुपये, आप भी हो जाएं सावधान (G Kishan Reddy)
Indian Railways: यात्रा के दौरान नियम तोड़ने वालों से वसूले गए 29.86 करोड़ रुपये, आप भी हो जाएं सावधान (G Kishan Reddy)
Indian Railways: ट्रेनों में बिना टिकट और अनियमित यात्रा को रोकने के लिए नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NorthEast Frontier Railway) नियमित रूप से गहन टिकट जांच अभियान (Ticket Checking Drive) चलाता रहता है. वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की टिकट चेकिंग टीम (Ticket Checking Team) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल से लेकर अगस्त तक की अवधि के दौरान कई टिकट चेकिंग अभियान आयोजित किए हैं, जिसमें 29.86 करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला जा चुका है.
3 से 10 सितंबर तक पकड़े गए 547 यात्री
भारतीय रेल के इस जोन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने बिना टिकट और अनियमित टिकट के साथ सफर करने वाले यात्रियों के खिलाफ 3 सितंबर से 10 सितंबर तक जोन के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर एक स्पेशल टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान अधिकारियों ने 547 यात्रियों को पकड़ा, जो या तो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे या उनके पास अनियमित टिकट थी. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने इन 547 यात्रियों से जुर्माने के रूप में 4.09 लाख रुपये से भी ज्यादा जुर्माना वसूल किया.
अप्रैल से अगस्त तक 3,75,031 मामलों में वसूले गए 29.86 करोड़ रुपये
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के मुताबिक इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान बिना टिकट या अनियमित टिकट के साथ सफर करने वाले 3,75,031 मामले पकड़े गए, जिनसे जुर्माने के रूप में 29.86 करोड़ रुपये से भी ज्यादा जुर्माना वसूला गया. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने बताया कि पिछले साल इसी अवधि की तुलना में इस बार 326.55 फीसदी ज्यादा मामले पकड़े गए और जुर्माने की राशि 698.76 फीसदी ज्यादा वसूली गई है.
बिना बुकिंग सामान के साथ सफर करने वाले 3372 मामले भी आए सामने
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे इस साल चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 3372 मामले ऐसे पकड़े हैं, जिनमें यात्री बिना बुकिंग किए ही सामान के साथ सफर कर रहे थे. ऐसे यात्रियों से 6 लाख रुपये से भी ज्यादा जुर्माने की वसूली की गई है.
06:50 PM IST