Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, एक बार फिर पटरियों पर दौड़ेंगी ये 12 अनारक्षित ट्रेनें, पढ़ें डिटेल्स
Indian Railways: यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल का मध्य रेलवे (Central Railway) भुसावल-देवलाली भुसावल-वर्धा, पुणे-सोलापुर, मिरज-हुबली मिरज-कैसल रॉक और मिरज-लोंडा के बीच चलने वाली अनारक्षित ट्रेनों को एक बार फिर पटरियों पर उतारने जा रहा है.
Indian Railways: एक बार फिर पटरियों पर दौड़ेंगी ये 12 अनारक्षित ट्रेनें (Reuters)
Indian Railways: एक बार फिर पटरियों पर दौड़ेंगी ये 12 अनारक्षित ट्रेनें (Reuters)
Indian Railways: यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल का मध्य रेलवे (Central Railway) भुसावल-देवलाली भुसावल-वर्धा, पुणे-सोलापुर, मिरज-हुबली मिरज-कैसल रॉक और मिरज-लोंडा के बीच चलने वाली अनारक्षित ट्रेनों को एक बार फिर पटरियों पर उतारने जा रहा है. मध्य रेलवे ने इस सभी ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की हैं. मध्य रेलवे ने कहा कि इन सभी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया चुकाना होगा. इसके साथ ही मध्य रेलवे ने कहा है कि इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है.
भुसावल-देवलाली-भुसावल अनारक्षित ट्रेन
ट्रेन नंबर- 11114, दिनांक 16 सितंबर से प्रतिदिन 17.30 बजे भुसावल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.45 बजे देवलाली पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर- 11113, दिनांक 17 सितंबर से प्रतिदिन 07.20 बजे देवलाली से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.15 बजे भुसावल पहुंचेगी.
भुसावल-वर्धा-भुसावल अनारक्षित ट्रेन
ट्रेन नंबर- 11121, दिनांक 15 सितंबर से प्रतिदिन 14.30 बजे भुसावल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.00 बजे वर्धा पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर- 11122, दिनांक 16 सितंबर से प्रतिदिन 00.05 बजे वर्धा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 07.25 बजे भुसावल पहुंचेगी.
पुणे-सोलापुर-पुणे अनारक्षित ट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेन नंबर- 11417, दिनांक 15 सितंबर से प्रतिदिन 23.00 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.55 बजे सोलापुर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर- 11418, दिनांक 15 सितंबर से प्रतिदिन 11.40 बजे सोलापुर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.25 बजे पुणे पहुंचेगी.
मध्य रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या- 11113/14, 11121/22, 11417/18 में 2 गार्ड ब्रेक वैन सहित 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे.
मिरज-हुबली-मिरज अनारक्षित ट्रेन
ट्रेन नंबर- 17332, दिनांक 25 अगस्त से प्रतिदिन 10.30 बजे हुबली से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.30 बजे मिरज पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर- 17731, दिनांक 27 अगस्त से प्रतिदिन 06.10 बजे मिरज से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.00 बजे हुबली पहुंचेगी.
मिरज-कैसल रॉक-मिरज अनारक्षित ट्रेन
ट्रेन नंबर- 17333, दिनांक 26 अगस्त से प्रतिदिन 10.30 बजे मिरज से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.30 बजे कैसल रॉक पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर- 17334, दिनांक 26 अगस्त से प्रतिदिन 17.00 बजे कैसल रॉक से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.40 बजे मिरज पहुंचेगी.
मिरज-लोंडा-मिरज एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन नंबर- 07351, एक्सप्रेस स्पेशल 25 अगस्त से प्रतिदिन 19.10 बजे मिरज से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.55 बजे लोंडा पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर- 07352, एक्सप्रेस स्पेशल 26 अगस्त से प्रतिदिन 05.00 बजे लोंडा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.45 बजे मिरज पहुंचेगी.
मध्य रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या- 17332/31, 17333/34, 07351/52 में 2 गार्ड ब्रेक वैन सहित 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे.
मध्य रेलवे द्वारा बहाल की जाने वाली इस सभी ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव के लिए यात्री भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.inपर जा सकते हैं या एनटीईएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
01:56 PM IST