भारतीय रेल ने दिया महाराष्ट्र और तमिलनाडु के पैसेंजर्स को नए साल का तोहफा, इस रूट पर चल रही स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल
Indian Railways: ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ को कम करने के लिए सेंट्रल रेलवे मुंबई से कन्याकुमारी के बीच स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रही है.
Indian Railways: भारतीय रेलवे पैसेंजर्स की सुविधा के लिए लगातार बेहतर कदम उठाती रहती है. सर्दियों के समय में धुंध और कोहरे के कारण कई सारी ट्रेनें कैंसिल रहती हैं. ऐसे में पैसेंजर्स को अपने डेस्टिनेशन तक जाने में किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसके लिए रेलवे (Indian Railways) कई विंटर स्पेशल ट्रेनों को भी चलाती है. सेंट्रल रेलवे (Central Railways) ने बताया कि ट्रेन में पैसेंजर्स की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे मुंबई और कन्याकुमारी के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेनें कोंकण रेलवे (Konkan Railways) से होकर गुजरेंगी.
इन स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
1. मुंबई - कन्याकुमारी (2 सर्विस)
गाड़ी संख्या - 01461 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 05.01.2023 को 15.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.20 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या - 01462 कन्याकुमारी से दिनांक 07.01.203 को 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
ठाणे, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, मडगांव जंक्शन, कारवार, उडुपी, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, तेल्लीचेरी, कोझिकोड, तिरूर, शोरनूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, कयानकुलम, कोल्लम जंक्शन, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, कुलितुरई, नागरकोइल जंक्शन.
2. लोकमान्य तिलक टर्मिनस - कन्याकुमारी (4 सर्विस)
गाड़ी संख्या - 01463 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 12.01.2023 एवं 19.01.2023 को 15.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.20 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या - 01464 कन्याकुमारी से 14.01.2023 और 21.01.2023 को 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
ठाणे, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, मडगाँव जंक्शन, कारवार, उडुपी, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, तेल्लीचेरी, कोझिकोड, तिरूर, शोरनूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, कयानकुलम, कोल्लम जंक्शन, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, कुलितुरई, नागरकोइल जंक्शन.
08:55 PM IST