ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग के बीच रेलवे लाइन बिछाने का काम होगा शुरू, कई ट्रेनें कैंसिल
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में वीरभद्र-न्यू ऋषिकेश रेल सेक्शन पर ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग (Rishikesh-Karn Prayag) के बीच 125 किलोमीटर लम्बी नई ब्रॉडगेज रेल लाइन बिछाने का फैसला लिया है. इस ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में वीरभद्र-न्यू ऋषिकेश रेल सेक्शन पर ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग (Rishikesh-Karn Prayag) के बीच 125 किलोमीटर लम्बी नई ब्रॉडगेज रेल लाइन बिछाने का फैसला लिया है. इस काम के लिए रेलवे की ओर से 04.12.2019 से 03.02.2020 तक 62 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
Indian Railways cancelled trains list: इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया
- ट्रेन नम्बर 24888/24887 अम्बाला छावनी-ऋषिकेश-अम्बाला छावनी लिंक एक्सप्रेस को 04.12.2019 से 03.02.2020 तक कैंसिल करने का फैसला लिया गया है.
- ट्रेन नम्बर 54481/54482 हरिद्वार-ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर को 04.12.2019 से 03.02.2020 तक कैंसिल करने का फैसला लिया गया है.
- ट्रेन नम्बर 54483/54486 हरिद्वार-ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर को 04.12.2019 से 03.02.2020 तक कैंसिल करने का फैसला लिया गया है.
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया
- ट्रेन नम्बर 14610/14609 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-ऋषिकेश- श्री माता वैष्णों देवी कटरा हेमकुंट एक्सप्रेस को 04.12.2019 से 03.02.2020 तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक ही चलाया जाएगा.
- ट्रेन नम्बर 54471/54472 दिल्ली जं0-ऋषिकेश-दिल्ली जं0 पैसेंजर को 04.12.2019 से 03.02.2020 तक हरिद्वार तक ही चलाया जाएगा.
- ट्रेन नम्बर 54463/54464 चंदौसी-ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर को 04.12.2019 से 03.02.2020 तक हरिद्वार तक हरी चलाया जाएगा.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Dec 03, 2019
06:30 AM IST
06:30 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़