रेल यात्रियों के लिए आई बुरी खबर, रेलवे ने रद्द की 60 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways: रेलवे ने बताया कि बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर लिए जाने वाले पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से 60 ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे ने रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.
रेल यात्रियों के लिए आई बुरी खबर, रेलवे ने रद्द की 60 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट (Konkan Railways)
रेल यात्रियों के लिए आई बुरी खबर, रेलवे ने रद्द की 60 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट (Konkan Railways)
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. रेलवे के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जंक्शन (Barddhaman Junction) पर विकास और सुधार कार्यों के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इसकी वजह से बर्द्धमान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन की सेवाएं प्रभावित होंगी. रेलवे ने बताया कि बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर लिए जाने वाले पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से 60 ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे ने रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. निश्चित रूप से रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
1. रक्सौल से 04 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13044, रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस.
2. नई दिल्ली से 04 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12304, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. लालकुंआ से 04 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12354, लालकुंआ-हावड़ा एक्सप्रेस.
4. हावड़ा से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13031, हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस.
5. जयनगर से 04 फरवरी और 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13032, जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस.
6. हावड़ा से 06 फरवरी और 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 22387, हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस.
7. ब्लैक डायमंड से 05 फरवरी और 08 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 22388, धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस.
8. हावड़ा से 06 फरवरी और 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 11448, हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस.
9. जबलपुर से 04 फरवरी और 07 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 11447, जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस.
10. हावड़ा से 04 फरवरी से 08 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13029, हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस.
11. मोकामा से 05 फरवरी से 09 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13030, मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस.
12. हावड़ा से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12381, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस.
13. नई दिल्ली से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12382, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस.
14. हावड़ा से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12023, हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस.
15. पटना से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12024, पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस.
16. हावड़ा से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13021, हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस.
17. रक्सौल से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13022, रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस.
18. हावड़ा से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12339, हावड़ा-धनबाद कोलफिल्ड एक्सप्रेस.
19. धनबाद से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12340, धनबाद-हावड़ा कोलफिल्ड एक्सप्रेस.
20. इंदौर से 07 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 22911, इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस.
21. हावड़ा से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 22912, हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस.
22. हावड़ा से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13005, हावड़ा-अमृतसर मेल.
23. अमृतसर से 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13006, अमृतसर-हावड़ा मेल.
24. हावड़ा से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12333, हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस।
25. प्रयागराज रामबाग से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12334, प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस।
26. हावड़ा से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13023, हावड़ा-गया एक्सप्रेस।
27. गया से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13024, गया-हावड़ा एक्सप्रेस।
28. हावड़ा से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12351, हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस।
29. राजेंद्रनगर टर्मिनल से 08 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12352, राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस।
30. हावड़ा से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13009, हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस।
31. देहरादून से 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13010, देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस।
32. कोलकाता से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12325, कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस।
33. नांगल डैम से 04 फरवरी और 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12326, नांगल डैम-कोलकाता एक्सप्रेस।
34. कोलकाता से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13151, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस।
35. जम्मूतवी से 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13152, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस।
36. सियालदह से 04 फरवरी और 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13105, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस।
37. बलिया से 05 फरवरी और 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13106, बलिया-सियालदह एक्सप्रेस।
38. कोलकाता से 04 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13135, कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस।
39. जयनगर से 05 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13136, जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस।
40. कोलकाता से 06 फरवरी और 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 15233, कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस।
41. दरभंगा से 05 फरवरी और 08 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 15234, दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस.
42. कोलकाता से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13167, कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस.
43. आगरा कैंट से 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13168, आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस.
44. कोलकाता से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 15047, कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस.
45. गोरखपुर से 08 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 15048, गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस.
46. सियालदह से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13185, सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस.
47. जयनगर से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13186, जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस.
48. कोलकाता से 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12359, कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस.
49. पटना से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12360, पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस.
50. नई दिल्ली से 4 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12304, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस.
51. हावड़ा से 9 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12381, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस.
52. नई दिल्ली से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12382, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस.
53. इंदौर से 7 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 22911, इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस.
54. हावड़ा से 9 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 22912, हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस.
55. सियालदर से 5 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12987, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस.
56. अजमेर से 4 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12988, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस.
57. कोलकाता से 9 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13167, कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस.
58. आगरा कैंट से 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13168, आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस.
59. कोलकाता से 9 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12315, कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस.
60. उदयपुर सिटी से 13 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12316, उदयपुर सिटी-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस.
04:24 PM IST