Indian Railways: उत्तर प्रदेश के यात्रियों को होंगी दिक्कतें, कई ट्रेनें रद्द, कुछ गाड़ियों के शेड्यूल में भी बदलाव
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) के साथ कनेक्टिविटी के लिए प्रयागराज के इरादतगंज रेलवे स्टेशन (Iradatganj Railway Station) पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम की वजह से यहां से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
Indian Railways: उत्तर प्रदेश के यात्रियों को होंगी दिक्कतें, कई ट्रेनें रद्द, कुछ गाड़ियों के शेड्यूल में भी बदलाव (Reuters)
Indian Railways: उत्तर प्रदेश के यात्रियों को होंगी दिक्कतें, कई ट्रेनें रद्द, कुछ गाड़ियों के शेड्यूल में भी बदलाव (Reuters)
Indian Railways Cancelled Trains: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) के साथ कनेक्टिविटी के लिए प्रयागराज के इरादतगंज रेलवे स्टेशन (Iradatganj Railway Station) पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम की वजह से यहां से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि इरादतगंज रेलवे स्टेशन पर होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से कुल चार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है जबकि दो अन्य ट्रेनों को रीशेड्यूल किया जाएगा. रेलवे ने प्रभावित होने वाली इन सभी छह ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की हैं.
रद्द की जाने वाले ट्रेनों के नाम और नंबर
1. चित्रकूट से कानपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22441, चित्रकूट-कानपुर इंटरसिटी ट्रेन 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
2. कानपुर से चित्रकूट तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22442, कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी ट्रेन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) से प्रयागराज तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 11801, वीरांगना लक्ष्मीबाई-प्रयागराज एक्सप्रेस 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
4. प्रयागराज से वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 11802, प्रयागराज-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
रीशेड्यूल की गई ट्रेनों की डिटेल्स
1. दुर्ग से छपरा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15160, दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस 4 अक्टूबर को 120 मिनट की देरी से अपनी यात्रा शुरू करेगी.
2. चित्रकूट से कानपुर सेंट्रल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14109, चित्रकूट-कानपुर सेन्ट्रल ट्रेन 5 अक्टूबर को 90 मिनट की देरी से अपनी यात्रा शुरू करेगी.
किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए यात्री पहले से ही व्यवस्था कर लें. रद्द की गई ट्रेनों की जगह आप किसी दूसरी ट्रेन या बस से भी सफर कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी ट्रेन के बारे में किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए भारतीय रेल की हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी कॉल कर सकते हैं. बताते चलें कि इस हेल्पलाइन नंबर पर आप अपनी यात्रा से जुड़े किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
06:24 PM IST