खुशखबरी: बिना पैसे दिए बुक होगा रेलवे का तत्काल टिकट, ये है पूरा प्रोसेस
त्योहार के सीजन में ट्रेन टिकट की मारामारी से बचने के लिए लोग अक्सर तत्काल टिकट कराते हैं, लेकिन तत्काल टिकट की बिक्री चंद मिनटों में खत्म हो जाती है.
त्योहार के सीजन में ट्रेन टिकट की मारामारी से बचने के लिए लोग अक्सर तत्काल टिकट कराते हैं, लेकिन तत्काल टिकट की बिक्री चंद मिनटों में खत्म हो जाती है. इसलिए ज्यादातर यात्री तत्काल सेवा का लाभ नहीं पाते. सबसे ज्यादा वक्त पेमेंट करने में लगता है. यही वजह है कि जब तक यात्री पेमेंट करता है या तो टिकट खत्म हो जाती हैं या फिर वेटिंग में टिकट लेना पड़ता है. लेकिन, अब चिंता करने की बात नहीं है. IRCTC की एक सर्विस आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है.
आईआरसीटीसी (IRCTC) की एक सेवा के जरिए ट्रेन का तत्काल टिकट बिना पेमेंट के बुक किया जा सकता है. नई योजना के तहत रेलयात्री तत्काल टिकट का भुगतान बाद में कर सकेंगे. यानी उस समय आप बिना पैसे के भी टिकट बुक करा सकते हैं, जिसका भुगतान आपको बाद में करना होगा. अब तक यह सेवा केवल सामान्य टिकटों की बुकिंग के लिए उपलब्ध थी. लेकिन, कुछ समय पहले ही आईआरसीटीसी ने इसे तत्काल टिकट पर भी शुरू कर दिया है.
दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने तत्काल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग को आसान बनाने के लिए 'पे-ऑन डिलिवरी' सर्विस शुरू की है. अब यूजर्स को तत्काल टिकटों की होम डिलिवरी का ऑप्शन मिलेगा और वे बुकिंग के बाद कैश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे. आईआरसीटीसी की इस योजना को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
TRENDING NOW
कंपनी का दावा है कि नई सर्विस तत्काल बुकिंग के दौरान पेमेंट में परेशानियों को दूर करेगी और यूजर्स के लिए कन्फर्म्ड टिकट मिलने के मौके बढ़ जाएंगे. आईआरसीटीसी से रोजाना करीब एक लाख 30 हजार टिकटों का लेनदेन किया जाता है और इनमें से अधिकांश टिकट तत्काल के लिए बुकिंग आरंभ होने से कुछ ही मिनिटों में बुक हो जाती है.
अभी तक यूजर को आईआरसीटीसी द्वारा उनका टिकट कन्फर्म करने से पहले स्टैंडर्ड ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करना होता था. इस प्रक्रिया में कई सेकेंड्स की देरी हो जाती थी इस कारण अक्सर यूजर कन्फमर्ड टिकट बुक नहीं करवा पाते थे. 'पे ऑन डिलेवरी' सेवा से पेमेंट गेटवे के उपयोग की जरूरत नहीं पड़ती और इससे उपयोगकर्ता को कुछ ही सेकेंड में बुकिंग करने में मदद मिलती है.
ऐसे मिलेगा 'पे ऑन डिलीवरी' का लाभ
- यूजर को irctc.payondelivery.co.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. आधार कार्ड या पैन कार्ड की जानकारी देना जरूरी.
- अब, आईआरसीटीसी पोर्टल पर बुकिंग के दौरान, यूजर को Anduril Technologies के ‘pay-on-delivery’ का विकल्प चुनना होगा.
- टिकट बुक होने के साथ ही टिकट को एसएमएस/ईमेल द्वारा डिजिटली डिलीवर कर दिया जाता है और बुकिंग के 24 घंटे के अंदर भुगतान करना होता है.
- इसके अलावा ग्राहक ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बुकिंग के समय एक पेमेंट लिंक भेजा जाता है.
11:59 AM IST