Indian railway ने जम्मू के लिए घोषित की ये विशेष ट्रेन, जानिए क्या होगा शिड्यूल
भारतीय रेलवे ने आगरा छावनी से जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के बीच एक साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी कुल 28 फेरे लगाएगी. इस साप्ताहिक रेलगाड़ी को गाड़ी संख्या 04193/04194 के तहत चलाया जाएगा.
रेलवे ने आगरा कैंट से जम्मू तवी के बीच विशेष ट्रेन घोषित की (फाइल फोटो)
रेलवे ने आगरा कैंट से जम्मू तवी के बीच विशेष ट्रेन घोषित की (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने आगरा छावनी से जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के बीच एक साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी कुल 28 फेरे लगाएगी. इस साप्ताहिक रेलगाड़ी को गाड़ी संख्या 04193/04194 के तहत चलाया जाएगा.
यह होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
विशेष रेलगाड़ी संख्या 04193 आगरा छावनी से जम्मूतवी के लिए चलने पर यह गाड़ी कुल 14 फेरे लगाएगी. इस ट्रेन को दिनांक 02.08.2019 से 01.11.2019 तक प्रत्येक शुक्रवार को आगरा छावनी से सुबह 10.40 बजे चलाया जाएगा. अगले दिन रात 01.25 बजे यह ट्रेन जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी.
वापसी में यह होगा शिड्यूल
वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04194 जम्मूतवी - आगरा छावनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल कुल 14 फेरे लगाएगी. यह गाड़ी दिनांक 03.08.2019 से 02.11.2019 तक प्रत्येक शनिवार को जम्मूतवी से सुबह 05.30 बजे चलकर उसी दिन रात्रि 09.00 बजे आगरा छावनी पहुँचेगी.
TRENDING NOW
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
इस विशेष रेलगाड़ी में एक 2AC, पाँच 3AC, आठ स्लीपर श्रेणी, छ: सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग और जनरल श्रेणी के डिब्बे होंगे. यह ट्रेन रास्ते में मथुरा जंग्शन, दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला और लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
10:37 AM IST