U.P, दिल्ली और पंजाब से गुजरने वाली ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, देखें इसमें आपकी ट्रेन तो नहीं
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अम्बाला मंडल के सहारनपुर-अम्बाला रेल सेक्शन पर पिलखानी-सरसावा और सरसावा-कालानौर स्टेशनों के बीच सीमित ऊँचाई के दो सबवे बनाने का ऐलान किया है. इस सबसे को बनाने के लिए 22.12.2019 को शाम 05.00 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनों को जहां कैंसिल किया गया है वहीं कुछ के रूट में बदलाव किया गया है.
रेलवे ने U.P और पंजाब से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने U.P और पंजाब से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अम्बाला मंडल के सहारनपुर-अम्बाला रेल सेक्शन पर पिलखानी-सरसावा और सरसावा-कालानौर स्टेशनों के बीच सीमित ऊँचाई के दो सबवे बनाने का ऐलान किया है. इस सबसे को बनाने के लिए 22.12.2019 को शाम 05.00 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनों को जहां कैंसिल किया गया है वहीं कुछ के रूट में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 64502 अम्बाला-सहारनपुर पैसेंजर रेलगाड़ी कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 12063 हरिद्वार-ऊना हिमाचल लिंक एक्सप्रेस रेलगाड़ी कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 23.12.2019 को चलने वाली 12064 ऊना हिमाचल-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस रेलगाड़ी कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 54541 मेरठ सिटी-अम्बाला रेलगाड़ी सहारनपुर-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 54540 अम्बाला-हज़रत निजामुद्दीन रेलगाड़ी अम्बाला-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी. कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 15012 चंडीगढ़-लखनऊ रेलगाड़ी चंडीगढ-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 54539 हज़रत निजामुद्दीन-अम्बाला रेलगाड़ी सहारनपुर-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 64513 सहारनपुर-नंगलडैम रेलगाड़ी सहारनपुर-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 12054/12053 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी अम्बाला-हरिद्वार-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 14712/14711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी अम्बाला-हरिद्वार-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
TRENDING NOW
इन ट्रेनों का रूट बदला गया
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 14618 अमृतसर-सहरसा जन सेवा एक्सप्रेस अम्बाला-पानीपत-दिल्ली जंग्शन-हापुड़-मुरादाबाद होकर चलायी जाएगी.
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस रेलगाड़ी अम्बाला-पानीपत-दिल्ली जंग्शन-हापुड़-मुरादाबाद के रास्ते चलायी जाएगी.
इस ट्रेन को रोक कर चलाया जाएगा
- दिनांक 22.12.2019 को चलने वाली 54531 अम्बाला-कालका पैसेंजर शाम 06.30 बजे की बजाए सांय 07.00 बजे चलायी जाएगी.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sun, Dec 22, 2019
03:08 PM IST
03:08 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़