Indian Railways ने इन ट्रेनों की सेवाओं को किया बहाल, यात्रियों को बड़ी राहत
उत्तर रेलवे के प्रयाग (Prayag)- फाफामऊ (Phaphamau) रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक की डब्लिंग का काम किया जाना था. इसके लिए नान-इंटरलॉकिंग के काम के लिए ब्लॉक दिया गया था. रेलवे ने फिलहाल इस ब्लॉक को कैंसिल करने का ऐलान किया गया है. रेलवे ने इस काम के लिए कुछ गाड़ियों को कैंसिल किया था जबिक कुछ के रूट में बदलाव किया गया था. रेलवे ने इन ट्रेनों की सेवाओं को फिर से बहाल करने का ऐलान किया है.
भारतीय रेलवे ने कैंसिल किया ट्रैफिक ब्लॉक, आसान होगी यात्रा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने कैंसिल किया ट्रैफिक ब्लॉक, आसान होगी यात्रा (फाइल फोटो)
उत्तर रेलवे के प्रयाग (Prayag)- फाफामऊ (Phaphamau) रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक की डब्लिंग का काम किया जाना था. इसके लिए नान-इंटरलॉकिंग के काम के लिए ब्लॉक दिया गया था. रेलवे ने फिलहाल इस ब्लॉक को कैंसिल करने का ऐलान किया गया है. रेलवे ने इस काम के लिए कुछ गाड़ियों को कैंसिल किया था जबिक कुछ के रूट में बदलाव किया गया था. रेलवे ने इन ट्रेनों की सेवाओं को फिर से बहाल करने का ऐलान किया है.
इन कैंसिल ट्रेनों की सेवाओं को बहाल किया गया
- 14231/14232 बस्ती-प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस
- 14233/14234 प्रयागराज संगम-मनकापुर-प्रयागराज संगम सरयू एक्सप्रेस
- 12165/12166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
- 12670/12669 छपरा-चन्नई-छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस
- 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस
- 75115/75116 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी डेमू गाड़ी
इन ट्रेनों का रूट बदला गया था. लेकिन अब ये ट्रेनें अपने सामान्य रूट से चलेंगी
- 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस
- 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस
- 11053/11054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
- 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
TRENDING NOW
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया था, लेकिन अब इन ट्रेनों की सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी
- 11107/21107 ग्वालियर/खजुराहो-मंडुवाडीह एक्सप्रेस
- 11108/21108 मंडुवाडीह-खजुराहो/ग्वालियर एक्सप्रेस
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sun, Mar 15, 2020
02:28 PM IST
02:28 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़