गोरखपुर से चलने वाली इस ट्रेन में बढ़ाया गया एक्स्ट्रा कोच, मिल सकेगी कन्फर्म सीट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्वोत्तर रेलवे (NER Division) ने रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर से कानपुर के अनवरगंज स्टेशन तक चलने वाली चैरी चैरा एक्सप्रेस (chauri chaura express) में एक्स्ट्रा कोच लगाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन में डिब्बे बढ़ाए जाने से बड़ी संख्या में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा.
रेलवे ने गोरखपुर से चलने वाली इस ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच बढ़ाया (फाइल फोटो)
रेलवे ने गोरखपुर से चलने वाली इस ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच बढ़ाया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्वोत्तर रेलवे (NER Division) ने रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर से कानपुर के अनवरगंज स्टेशन तक चलने वाली चैरी चैरा एक्सप्रेस (chauri chaura express) में एक्स्ट्रा कोच लगाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन में डिब्बे बढ़ाए जाने से बड़ी संख्या में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा. ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच (Extra coach) लगाने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.
रेलवे ने जारी किया आदेश
NER रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक एक्स्ट्रा कोचों को सिस्टम में फीड करने की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है. इससे यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा. इन एक्स्ट्रा कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के चलने से काफी पहले ही वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल जाएगी. इस व्यवस्था से यात्रियों को तो सहूलियत होगी ही साथ-साथ दलालों पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी.
इन दिनों में लगाए जाएंगे एक्स्ट्रा कोच
- 15004 गोरखपुर (Gorakhpur) - कानपुर अनवरगंज (Anwarganj) चैरी चैरा एक्सप्रेस में 23 फरवरी, 2020 को गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चैरी चैरा एक्सप्रेस में 24 फरवरी, 2020 को कानपुर अनवरगंज से स्लीपर क्लास (Sleeper class) का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे की 139 सेवा रहेगी प्रभावित
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से दिल्ली स्थित पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में तकनीकी सुधार का काम किया जाना हैं. ये काम 22/23.02.2020 की रात पाँच घंटे तक चलेगा. 22.02.2020 को रात 11.45 बजे से दिनांक 23.02.2020 को सुबह 04.45 बजे तक ये काम चलेगा. इस काम के चलते मेंटिनेंस के काम के दौरान कंप्यूट्राइजर रिजर्वेशन, चार्टिंग, इंटरनेट बुकिंग और 139 पर पूछताछ सेवाएं बंद रहेंगी. तकनीकी काम पूरा होने की इन सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया जाएगा.
06:00 PM IST