UP और बिहार को मिला होली का तोहफा, रेलवे चलाएगी विशेष रेलगाडि़यां
होली पर घर जाने वाले रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो नई विशेष रेलगाड़ियां घोषित की हैं. एक रेलगाड़ी गोरखपुर के लिए व एक कोलकाता के लिए चलाई गई है.
भारतीय रेलवे ने होली के लिए विशेष रेलगाड़ी की घोषणा की (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने होली के लिए विशेष रेलगाड़ी की घोषणा की (फाइल फोटो)
होली पर घर जाने वाले रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो नई विशेष रेलगाड़ियां घोषित की हैं. एक रेलगाड़ी गोरखपुर के लिए व एक कोलकाता के लिए चलाई गई है.
चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए विशेष रेलगाड़ी
रेलवे ने होली पर चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी चंड़ीगढ़ रेलवे स्टेशन से 14 व 21 मार्च दिन गुरुवार को चलाई जाएगी. चड़ीगढ़ से यह गाड़ी रात 11.15 बजे चेलगी. अगले दिन शाम 5.30 बजे यह गाड़ी गोरखपुर जंग्शन पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी गोरखपुर से 15 व 22 मार्च दिन शुक्रवार को चलेगी. गोरखपुर से यह गाड़ी रात 10.10 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 2.25 बजे चंड़ीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में यह रेलगाड़ी अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
लखनऊ से कोलकता के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने होली पर लखनऊ से कोलकाता के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी लखनऊ रेलवे स्टेशन से 11 व 25 मार्च दिन सोमवार को चलेगी. लखनऊ से ट्रेन रात 11.45 बजे चलेगी और अगले दिन रात 9.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी कोलकाता से यह गाड़ी 12 व 26 मार्च दिन मंगलवार को चलेगी. कोलकाता से यह ट्रेन 11.55 बजे चलेगी और लखनऊ अगले दिन रात 10.15 बजे पहुंचेगी.
रास्ते में इस स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में यह गाड़ी सुलतानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बैंण्डेल रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
04:14 PM IST