रेलवे ने की ये खास व्यवस्था, आसानी से मिल सकेगा कनफर्म टिकट
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 04 मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है. इन गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त डिब्बे लगाए गए हैं.
भारतीय रेलवे ने की इस व्यवस्था से यात्रियों को मिल सकेगा कनफर्म टिकट (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने की इस व्यवस्था से यात्रियों को मिल सकेगा कनफर्म टिकट (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 04 मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है. इन गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त डिब्बे लगाए गए हैं. इन डिब्बों के लगने से इन ट्रेनों में कनफर्म टिकट मिलना आसान हो जाएगा.
इन गाड़ियों में बढ़ाए गए डिब्बे
- गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 06 फरवरी, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है.
- गाड़ी संख्या 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 08 फरवरी, 2019 को बान्द्रा टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा
- गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 07 फरवरी, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया गया है.
- गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 08 फरवरी, 2019 को पनवेल से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा.
गाड़ियों के स्टॉपेज बढ़ाए गए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलयात्रियों की की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 6 रेलगाड़ियों के स्टॉपेज बढ़ाने का निर्णय लिया है. रेलवे की ओर तत्काल प्रभाव से अगले छह महीने के लिए प्रयोगात्मक तौर पर ये स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं.
बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी अंत्योदय एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22921 बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस रेलगाड़ी दोपहर 01.24 बजे जबकि इसकी वापसी सेवा 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस सुबह 06.35 बजे दो-दो मिनट के लिए बलरामपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में तत्काल प्रभाव से ठहरेगी.
पचपेरवा स्टेशन पर रुकेगी ये गाड़ी
गाड़ी संख्या 15069 गोरखुपर-बादशाह नगर एक्सप्रेस रेलगाड़ी सुबह 06.12 बजे जबकि इसकी वापसी सेवा 15070 बादशाह नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस रेलगाड़ी रात्रि 08.41 बजे एक-एक मिनट के लिए पचपेरवा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में तत्काल प्रभाव से ठहरेगी.
दामोह रेलवे स्टेशन पर रुकेगी ये गाड़ी
गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस रेलगाड़ी दोपहर 12.24 बजे जबकि इसकी वापसी सेवा 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस रेलगाड़ी सुबह 02.02 बजे दो-दो मिनट के लिए दाहोद स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. यह ठहराव कामाख्या से दिनांक 15.02.2019 से तथा गांधीधाम से दिनांक 17.02.2019 से प्रभावी होगा.
01:16 PM IST