रेलवे ने होली पर यूपी-बिहार के लिए विशेष ट्रेनें चलाईं, इन शहरों का सफर होगा आसान
रेलवे ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कटिहार से फिरोजपुर के लिए एक साप्ताहिक रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. वहीं एक रेलगाड़ी दिल्ली से छपरा के लिए चलाई गई है.
छपरा व कटिहार के लिए रेलवे ने चलाई होली स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)
छपरा व कटिहार के लिए रेलवे ने चलाई होली स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)
रेलवे ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कटिहार से फिरोजपुर के लिए एक साप्ताहिक रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. वहीं एक रेलगाड़ी दिल्ली से छपरा के लिए चलाई गई है.
फिरोजपुर से कटिहार के बीच विशेष ट्रेन
रेलवे ने फिरोजपुर से कटिहार के बीच एक विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाउ़ी 16 व 23 मार्च को रात 10.40 बजे फिरोजपुर से चलेगी. अगले दिन शाम 07 बजे यह गाड़ी फिरोजपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी छपरा से 17 व 24 मार्च को रात 11 बजे चलेगी. तीसरे दिन सुबह 8.40 बजे यह गाड़ी फिरोजपुर पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ये रेलगाड़ी
रास्ते में ट्रेन मोगा, लुधियाना, अम्बाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और नौगछिया रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
छपरा के लिए विशेष रेलगाड़ी
रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से छपरा के लिए एक विशेष जनसाधारण रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 18 व 25 मार्च तथा 1 अप्रैल को दोपहर 02 बजे चेलगी. अगले दिन सुबह 10.55 बजे यह गाड़ी छपरा पहुंचेगी. वापसी में यह रेलगाड़ी छपरा से 17, 24 व 31 मार्च को शाम 04 बजे चलेगी. अगले दिन दोपहर 12.30 बजे यह गाड़ी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
रास्ते में इस स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
रास्ते में यह गाड़ी बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरसन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली व मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
06:13 PM IST