होली पर U.P के इस शहर जाने के लिए रेलवे ने घोषित की विशेष ट्रेन, यात्रा होगी अासान
भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी NCR रेलवे की ओर से चलाई जाएगी.
होली पर भारतीय रेलवे ने इलाहाबाद के लिए विशेष रेलगाड़ी की घोषणा की (फाइल फोटो)
होली पर भारतीय रेलवे ने इलाहाबाद के लिए विशेष रेलगाड़ी की घोषणा की (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी NCR रेलवे की ओर से चलाई जाएगी.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
इलाहाबाद से आनंद विहार टर्मिनल के चलिए घोषित की गई विशेष रेलगाड़ी इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 04117 नम्बर से 23 व 24 मार्च को शाम 8.30 बजे से चलाई जाएगी. अगले दिन सुबह यह रेलगाड़ी 06 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 04118 नम्बर से 24 व 25 मार्च को सुबह 09 बजे चलेगी. उसी दिन शाम 7.20 बजे यह रेलगाड़ी इलाहाबाद पहुंचेगी.
रास्ते में इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी यह रेलगाड़ी
इलाहाबाद - आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रास्ते में इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से चलने के बाद फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, गाजियाबाद व आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. इस रेलगाड़ी में कुल 06 जनरल डिब्बे, 12 स्लीपर डिब्बे और 01 सेकेंड एसी का डिब्बा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कटिहार के लिए विशेष रेलगाड़ी
फिरोजपुर से कटिहार के लिए भी रेलवे ने होली पर विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाउ़ी 16 व 23 मार्च को रात 10.40 बजे फिरोजपुर से चलेगी. अगले दिन शाम 07 बजे यह गाड़ी फिरोजपुर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी छपरा से 17 व 24 मार्च को रात 11 बजे चलेगी. तीसरे दिन सुबह 8.40 बजे यह गाड़ी फिरोजपुर पहुंचेगी.
भारतीय रेल द्वारा होली के शुभ अवसर पर सम्मानित यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मि. होली विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। कृपया यात्रीगण इस सुविधा का लाभ उठाकर सपरिवार सुखद होली का आनंद मनाये। "होली की हार्दिक शुभकामनाएं"। pic.twitter.com/iRTOOkrgWW
— railway northcentral (@CPRONCR) March 17, 2019
रास्ते में यहां रुकेगी ये रेलगाड़ी
रास्ते में ट्रेन मोगा, लुधियाना, अम्बाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और नौगछिया रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
08:40 AM IST