रेलवे ने दिल्ली से नांदेड के बीच चलाई ये स्पेशल ट्रेन, मिलेगी कन्फर्म टिकट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए नांदेड से हज़रत निजामुद्दीन के बीच एक स्पेशल रेलगाड़ी ट्रेन संख्या 02485/02486 को चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को कनफर्म सीट मिल सकेगी.
रेलवे ने नांदेड के चलिए चलाई ये स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)
रेलवे ने नांदेड के चलिए चलाई ये स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए नांदेड से हज़रत निजामुद्दीन के बीच एक स्पेशल रेलगाड़ी ट्रेन संख्या 02485/02486 को चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सकेगी.
ये होगा ट्रेन का शिड्यूल
रेलगाड़ी संख्या 02485 नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल 02.01.2020 और 09.01.2020 को नांदेड से रात 11.00 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 02.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी. वापसी में ये ट्रेन संख्या 02486 हज़रत निजामुद्दीन-नांदेड साप्ताहिक स्पेशल 04.01.2020 और 11.01.2020 को हज़रत निजामुद्दीन से सुबह 05.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07.00 बजे नांदेड पहुँचेग.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
इस स्पेशल ट्रेन में एक AC 2 टीयर, एक AC 3 टीयर, सात स्लीपर और दो सेकेंड क्लास और लगेज वाले डिब्बे होंगे. ट्रेन नम्बर 02485/02486 नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन-नांदेड स्पेशल रास्ते में पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वासीम, अकोला, इटारसी, भोपाल, झाँसी, और आगरा छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां से ले सकते हैं टिकट
भारतीय रेलवे की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक नांदेड से हज़रत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 02485/02486 की टिकटों की बुकिंग रेलवे के काउंटर और IRCTC की वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. आप IRCTC के ऐप रेल कनेक्ट के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैं.
रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेन
भारतीय रेलवे ने तकनीकी कारणों के चलते हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) से जबलपुर (Jabalpur) के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 12190 को 29.12.2019 को कैंसिल कर दिया है. अगर आपने इस ट्रेन में टिकट बुक कराई है तो अपना टिकट कैंसिल करा कर पूरा रिफंड ले सकते हैं. रेलगाड़ियों के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए 139 नम्बर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
04:33 PM IST