Indian Railways: यूपी, पंजाब समेत इन 3 राज्य के यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान, आरामदायक बनेगा रेल का सफर
Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे ने उत्तर प्रदेश के सूबेदारगंज और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बीच चलाई जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सेवाओं में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. उत्तर मध्य रेलवे के मुताबिक सूबेदारगंज-उधमपुर-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग, स्टॉपेज, रूट पहले की तरह ही रहेंगे.
Indian Railways: यूपी, पंजाब समेत इन 3 राज्य के यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान, आरामदायक बनेगा रेल का सफर (Konkan Railways)
Indian Railways: यूपी, पंजाब समेत इन 3 राज्य के यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान, आरामदायक बनेगा रेल का सफर (Konkan Railways)
Indian Railways: भारतीय रेल ने कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को लंबे समय के लिए रद्द कर रखा है, जिसकी वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं. हालांकि, रेलवे की कोशिश है कि ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को बेहतर सेवाएं दी जा सकें. इसी कड़ी में भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे ने उत्तर प्रदेश के सूबेदारगंज और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बीच चलाई जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सेवाओं में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. उत्तर मध्य रेलवे के मुताबिक सूबेदारगंज-उधमपुर-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग, स्टॉपेज, रूट पहले की तरह ही रहेंगे.
क्या है सूबेदारंगज-उधमपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
सूबेदारगंज से उधमपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04141, सूबेदारगंज-उधमपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी से 30 जनवरी तक (9 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को शाम 16.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12.40 बजे उधमपुर पहुंचेगी. इसी तरह उधमपुर से सूबेदारगंज तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04142, उधमपुर-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी से 31 जनवरी तक (9 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को दोपहर 15.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12.55 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी.
उत्तर प्रदेश और जम्म-कश्मीर समेत 3 राज्यों को कवर करती है ट्रेन
बताते चलें कि भारतीय रेल के इस फैसले से उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पंजाब के रेल यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी. उधमपुर और सूबेदारगंज के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन उत्तर प्रदेश और पंजाब के एक बड़े हिस्से को कवर करती है, जिससे 3 राज्यों के हजारों यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्राप्त होता है.
क्या है सूबेदारंगज-उधमपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का रूट
TRENDING NOW
उधमपुर और सूबेदारगंज के बीच चलाई जाने वाली ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना जंक्शन, अम्बाला कैंट जंक्शन, सहारनपुर जंक्शन, मुजफ्फनगर, मेरठ सिटी जंक्शन, हापुड़ जंक्शन, बुलंदशहर, खुर्जा जंक्शन, अलीगढ़ जंक्शन, टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर रेलवे स्टेशनों पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में रुकती है.
12:34 PM IST