Train Accident: आंध्र प्रदेश में कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी हुई बेपटरी, बड़ा हादसा होने से बचा, कई गाड़ियां हुई कैंसिल
Indian Railways: आंध्र प्रदेश के अंकापल्ली में बुधवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. हादसे के बाद इस रूट पर जाने वाली कई सारी गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Indian Railways: आंध्र प्रदेश के अंकापल्ली में बुधवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया, जब यहां कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इस हादसे के बाद रूट पर जा रही कई गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ गाड़ियों को रीशेड्यूल भी किया गया है. साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) के CPRO ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक को साफ किया जा रहा है.
कहां हुआ हादसा
साउथ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि थडी से अंकापल्ली रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण इस रूट पर चलने वाली कई दूसरी गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा एक दूसरी गाड़ी को भी रीशेड्यूल किया गया है.
Andhra Pradesh | A goods train derailed between Thadi and Ankapalle today morning. Officials of South Central Railway are clearing the railway track at the site of the goods train derailment: CPRO, South Central Railway pic.twitter.com/uFIniFok9A
— ANI (@ANI) June 14, 2023
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
- गाड़ी संख्या - 12805 - विशाखापत्तनम से लिंगमपल्ली - 14 जून, 2023 को कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या - 12806 - लिंगमपल्ली से विशाखापत्तनम - 15 जून, 2023 को कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या - 22701 - विशाखापत्तनम से विजयवाड़ा - 14 जून, 2023 को कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या - 22702 - विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम - 15 जून, 2023 को कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या - 17240 - विशाखापत्तनम से गुंटूर - 14 जून, 2023 को कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या - 17239 - गुंटूर से विशाखापत्तनम - 15 जून, 2023 को कैंसिल रहेगी.
इस ट्रेन को किया गया रीशेड्यूल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गाड़ी संख्या - 20833 - विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद - 14 जून, 2023 को रीशेड्यूल की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:07 PM IST