माता वैष्णो देवी जाने से पहले चेक करें ट्रेन का स्टेट्स, कई ट्रेनें हुई कैंसिल
भारतीय रेलवे पठानकोट कैंट से जम्मू तवी रेलवे सेक्शन के बीच लिमिटेड हाइट सबवे बना रहा है. इसके लिए रेलवे ने 19 से 26 नवम्बर के बीच सुबह 8.50 बजे से शाम 6.20 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. ऐसे में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो अपनी गाड़ी का स्टेट्स जरूर चेक कर लें.
रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे पठानकोट कैंट से जम्मू तवी रेलवे सेक्शन के बीच लिमिटेड हाइट सबवे बना रहा है. इसके लिए रेलवे ने 19 और 26 नवम्बर को सुबह 8.50 बजे से शाम 6.20 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस काम के लिए रेलवे वे लगभग एक दर्जन ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल करने का फैसला लिया है. ऐसे में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो अपनी गाड़ी का स्टेट्स जरूर चेक कर लें.
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया
रेलवे ने पठानकोट कैंट से जम्मू तवी रेलवे सेक्शन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक के चलते एक दर्जन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया है. इनमें प्रमुख रूप से अंडमान एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस और बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा
रेलवे ने जम्मू मेल ट्रेन को 19 से 26 नवम्बर के बीच जम्मू तवी से शान औरीन रेलवे स्टेशनों के बीच 75 मिनट रोक कर चलाने का फैसला लिया है. इसी तरह टाटा - मूरी एक्सप्रेस को इस बीच पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 130 मिनट, अम्बाला कैंट पर 130 मिनट और फिरोजपुर रेलवे स्टेशन पर 130 मिनट रोक कर चलाने का फैसला लिया गया है.
05:26 PM IST