INDIAN रेलवे यात्रियों को जल्द देगा और बड़ा तोहफा, पीयूष गोयल ने किया ऐलान
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) यानि Train 18 कल, 17 फरवरी से आम यात्रियों के लिए चलेगी. इस बीच, इंडियन रेलवे यात्रियों को और बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है.
रेल मंत्री ने Train 18 को रेलवे की बड़ी उपलब्धि बताया. (फोटो : जी बिजनेस)
रेल मंत्री ने Train 18 को रेलवे की बड़ी उपलब्धि बताया. (फोटो : जी बिजनेस)
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) यानि Train 18 कल, 17 फरवरी से आम यात्रियों के लिए चलेगी. इस बीच, इंडियन रेलवे यात्रियों को और बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया है कि 100 और Train 18 बनेंगी. रेल मंत्री ने Train 18 को रेलवे की बड़ी उपलब्धि बताया.
उन्होंने कहा कि रेलवे ने 30 और ट्रेन का टेंडर कर दिया है. जल्दी ही 100 और ट्रेनों का ऑर्डर कर दिया जाएगा. गोयल ने यह भी कहा कि अन्य देशों में भी इसे एक्सपोर्ट करेंगे. 180 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी निवेश हो रहा है.
क्या-क्या खास है ट्रेन 18 में
> यह देश की पहली इंजनलैस सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है.
> इसे चेन्नै की इंटिग्रल कोच फैक्टरी (ICF) में 100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है.
> इसके दरवाजे ऑटोमैटिक हैं और यह पूरी तरह से AC ट्रेन है.
TRENDING NOW
> इसमें 16 कोच हैं और 1100 से ज्यादा पैसेंजर इसमें ट्रैवल कर सकते हैं.
> इसमें दो एक्जीक्यूटिव चेयर कार है, जिसमें बैठने की क्षमता 56 यात्रियों की है.
> वंदे भारत 30 वर्ष पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी जिसमें कुल 16 कोच में से 12 कोच नॉर्मल चेयरकार हैं. हर बोगी में 78 सीटें हैं.
> एक कोच से दूसरे कोच में जाने के लिए गैंगवे पूरी तरह सील है. इससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी और पूरी ट्रेन के साथ ही ड्राइवर का केबिन भी वातानुकूलित है.
11:20 AM IST