रेल यात्रियों को एक टिकट पर कितनी सब्सिडी देती है रेलवे? रेल मंत्री ने दिया खर्चे का पूरा हिसाब
Indian Railway Subsidy: भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स को कितनी सब्सिडी देता है, इसका ब्यौरा आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने दिया. उन्होंने बताया कि यात्रियों को 55 फीसदी सब्सिडी रेलवे की तरफ से दी जाती है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Indian Railway Subsidy: देश के आम नागरिक के लिए ट्रांसपोर्टेशन का सबसे जरूरी साधन रेलवे ही है. लंबे और किफायती सफर के लिए लोग इस पर ही भरोसा करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आपके सफर का आधे से अधिक किराया खुद रेलवे वहन करता है. जी हां, आप जब भी ट्रेन से सफर करत हैं, तो आपकी यात्रा का आधे से अधिक किराया रेलवे द्वारा सब्सिडी (railway subsidy) के रूप में चुकाया जाता है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार को कहा कि रेलवे अपने यत्रियों को किराया पर 55 फीसदी से अधिक रियायत देती है. उन्होंने कहा कि इस साल सिर्फ किराए में रेलवे के 62 हजार करोड़ रुपये खर्च हो गए हैं.
सब्सिडी में होता है इतना खर्च
रेल मंत्री ने मंगलवार को बिजनौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान बताया कि रेलवे (Indian Railways) अपने पैसेंजर्स को सब्सिडी देती है और यह करीब 55 फीसदी तक होती है. यानी रेलवे का खर्च अगर 100 रुपये होता है, तो यात्रियों से केवल 45 रुपये ही लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष रेलवे ने विभिन्न कैटेगरी के यात्रियों को कुल 62 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है.
रेलवे चलाएगा बिना इंजन की गाड़ियां
रेल मंत्री ने यह पूछे जाने पर कि रेलवे कौन सी नई गाड़ियां चलाने वाला है, उन्होंने बताया कि रेलवे (Indian Railways) जल्द ही EMU गाड़िया चलाने वाला है, जो निर्माणाधीन है यह EMU ट्रेन बिल्कुल मेट्रो जैसी होंगी, जिनमें इंजन नहीं होता है. इन गाड़ियों के दूसरे और तीसरे कोच में पावर आती है और पूरी ट्रेन इससे संचालित होती है. ईएमयू गाड़ियों में भी यही व्यवस्था होगी.
कब आएगा 5G
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेल मंत्रालय के साथ कम्यूनिकेशन मिनिस्ट्री का प्रभार संभालने वाले वैष्णव ने बताया कि देश में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपनी 5G सर्विस कब शुरू करने वाली है. उन्होंने कहा कि BSNL अक्टूबर तक अपनी 5G सर्विस शुरू कर देगी. देश के पांच प्रमुख शहरों में अगले 500 दिनों में यह सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने BSNL को मजबूत बनाने के लिए एक लाख 64 हजार करोड़ रूपए दिए हैं. इसके साथ उन्होंने बताया कि सरकार ने बीएसएनएल को ग्राहको पर पूरी तरह ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिया है.
06:14 PM IST