Indian Railway Rules: ट्रेन से सफर में भूलकर भी न करें ये काम, रेलवे पुलिस ने किया 7,000 लोगों को गिरफ्तार
Indian Railway Rules: भारतीय रेलवे ने बताया कि मई में चले नेशनल अभियान में महिला कोच में सफर कर रहे 7000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Indian Railway Rules: एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए ज्यादातर सबसे पहले भारतीय रेलवे से ही सफर करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने महिला यात्रियों को एक सुरक्षित यात्रा का विश्वास दिलाने के लिए ट्रेन में महिलाओं के लिए विशेष रूप से कुछ कोच को रिजर्व्ड रखती है. ऐसे में अगर पुरुष इन बोगियो से सफर करते हैं, तो भारी हर्जाना चुकाना पड़ सकता है. रेलवे ने मई में ऐसे 7,000 लोगों को गिरफ्तार किया है.
150 महिलाओं को किया रेस्क्यू
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने महिलाओं के लिए आरक्षित कोचों में अनधिकृत रूप से यात्रा करने के आरोप में 7,000 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक अखिल भारतीय अभियान के दौरान 150 लड़कियों को मानव तस्करी का शिकार होने से बचाया है. इंडियन रेलवे ने 3 मई से 31 मई के बीच "ऑपरेशन महिला सुरक्षा" के तहत यह अभियान चलाया.
रेलवे (Indian Railways) ने बताया कि ट्रेनों से यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को उनकी पूरी यात्रा के लिए बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एक अन्य देशव्यापी पहल 'मेरी सहेली' भी चालू है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
223 स्टेशनों पर तैनात है महिला कर्मी
रेलवे ने एक बयान में कहा कि प्रतिदिन औसतन 1,125 महिला RPF कर्मियों की तैनाती के साथ प्रशिक्षित महिला अधिकारियों और कर्मियों की लगभग 283 टीमें, जो कि 223 स्टेशनों को कवर करती हैं, भारतीय रेलवे (Indian Railways) में तैनात हैं. जिन्होंने इस अवधि के दौरान 2.25 लाख से अधिक महिलाओं के साथ बातचीत की और उन्हें सुरक्षा प्रदान की.
वहीं रेलवे ने इस दौरान महिला और पुरुष RPF कर्मियों की मिक्स्ड कंपोजिशन के साथ ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी भी व्यापक रूप से तैनात की गई. मिक्स्ड एस्कॉर्ट की यह पहल कुछ महीने पहले ही शुरू हुई और इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
10 से अधिक महिलाओं की बचाई जान
रेल उपयोगकर्ताओं को उनकी सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने और उनकी यात्रा के दौरान "क्या करें और क्या न करें" के बारे में शिक्षित करने के लिए, 5,742 जागरूकता अभियान आयोजित किए गए. रेलवे (Indian Railways) ने एक बयान में कहा कि इस एक महीने के लंबे ऑपरेशन के दौरान, आरपीएफ कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर 10 महिलाओं की जान बचाई, जो ट्रेन में चढ़ने या उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म पर फिसलकर गिर गई थीं और जिनके ट्रेन से टकराने की संभावना थी.
04:38 PM IST