विजय दिवस को खास अंदाज में मनाएगा रेलवे, देश भर में की गई ये तैयारी
कारगिल की लड़ाई में भारतीय सेना के जवानों के शौर्य को भारत की विजय पर मनाए जाने वाले विजय दिवस को इस साल रेलवे ने बेहद खास तरीके से मनाने का निर्णय लिया है. दरअसल 15 जुलाई को कारगिल की विजय को 20 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर रेलवे ने करगिल के शहीदों की याद में रेलवे ने विशेष तौर पर विनायल रैपिंग किए गए कोच काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में चलाने का निर्णय लिया है.
विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने पर रेलवे ने बनाया खास प्लान (फाइल फोटो)
विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने पर रेलवे ने बनाया खास प्लान (फाइल फोटो)
कारगिल की लड़ाई में भारतीय सेना के जवानों के शौर्य को भारत की विजय पर मनाए जाने वाले विजय दिवस को इस साल रेलवे ने बेहद खास तरीके से मनाने का निर्णय लिया है. दरअसल 15 जुलाई को कारगिल की विजय को 20 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर रेलवे ने करगिल के शहीदों की याद में रेलवे ने विशेष तौर पर विनायल रैपिंग किए गए कोच काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में चलाने का निर्णय लिया है.
रेलवे ने आयोजित किया खास कार्यक्रम
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी के बीच चलती है. रेलवे की ओर से सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां बड़ी संख्या में सेना के जवानों व कारगिल की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले जवानों के परिजनों की मौजूदगी में इस खास विनायल रैपिंग वाली ट्रेन को रेल राज्य मंत्री सुरेश चंद्र अंगड़िया, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, सांसद मिनाक्षी लेखी, आदि इस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.
TRENDING NOW
इस ट्रेन पर होगी विनायल रैपिंग
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों पर कारगिल के युद्ध के दौरान की के कुछ चित्रों को विनायल रैपिंग के जरिए दर्शाने का प्रयास किया गया है. इसमें भारतीय जवानों के शौर्य को भी दर्शाया गया है.
देश भर में ट्रेनों के जरिए पहुंचाया जाएगा संदेश
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रेलवे इस वर्ष विजय दिवस को बेहद खास अंदाज में बना रहा है. देश भर में कई रेलगाड़ियों पर विनायल रैपिंग कर देश के लोगों को कारगिल की विजय के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है.
05:58 PM IST