रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, अगले साल तक तैयार हो जाएंगी 75 वंदे भारत ट्रेन, इन रूट्स पर शुरू होगी सर्विस
Indian Railway: देश में भारतीय रेलवे बहुत जल्द शताब्दी और जन शताब्दी जैसी ट्रेनों के बदले वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बना रही है. इसके लिए अगले साल तक 75 वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Train) तैयार हो जानी है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Indian Railway: रेलयात्रियों को सहूलियत देने के लिए भारतीय रेलवे बहुत जल्द शताब्दी और जन शताब्दी जैसी ट्रेनों को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) से रिप्लेस करने वाली है. इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत से लोगों का सफर और भी ज्यादा सुहाना हो जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में अगले साल तक 75 नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां बड़े जोरो से की जा रही है.
इन रूट्स पर चलेगी ट्रेन
रेलमंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) का प्लान शताब्दी और जन शताब्दी की जगह देश में वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) के संचालन का है. इसके लिए 27 मार्गों को चुना गया है.
रेलमंत्री ने बताया कि पहले फेज में दिल्ली-लखनऊ, दिल्ली-अमृतसर और पुरी हावड़ा समेत 27 मार्गों पर वंदे भारत को चलाने की योजना है. इसके साथ ही दिल्ली-भोपाल और दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली शताब्दी ट्रेनों को भी बदला जाना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
फास्ट ट्रैक पर तैयारी
रेलमंत्री ने बताया कि वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) का निर्माण फास्ट ट्रैक पर है. 15 अगस्त 2023 तक 75 ट्रेनें तैयार हो जाएंगी. ये 75 ट्रेनें अपने पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर एडवांस वर्जन में होंगी. इनका निर्माण अगले साल 15 अगस्त से पहले किया जाना है. ये सभी ट्रेनें चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनती हैं. भारतीय रेलवे ने भारत की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन, वंदे भारत पूरी तरह से इन-हाउस डिजाइन की गई है.
2026 तक आएगी बुलेट ट्रेन
रेलमंत्री वैष्णव ने बताया कि 2026 तक राज्य में सूरत और बिलिमोरा के बीच पहली बुलेट ट्रेन शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बुलेट ट्रेन (Bullet Train in India) प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक लैंड के 90 फीसदी से अधिक का अधिग्रहण कर लिया गया है.
05:30 PM IST