इंडियन रेलवे ने तैयार की अपनी कमांडो फोर्स, दिल्ली-मुंबई जैसे स्टेशनों को देंगे सुरक्षा कवर
इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों और अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए अपनी कमांडो फोर्स तैयार की है, जो आतंकी हमलों से लेकर नक्सली हमलों तक से निपटने में सक्षम है.
इस फोर्स को कोरस (Coras) नाम दिया गया है. (Dna)
इस फोर्स को कोरस (Coras) नाम दिया गया है. (Dna)
रिपोर्ट : समीर दीक्षित
इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों और अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए अपनी कमांडो फोर्स तैयार की है, जो आतंकी हमलों से लेकर नक्सली हमलों तक से निपटने में सक्षम है. इस फोर्स को कोरस (Coras) नाम दिया गया है. 'जी बिजनेस' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस दस्ते को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की तर्ज पर बनाया गया है. रेलवे ने आज इस कमांडो फोर्स को औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया.
NSG ट्रेनिंग मिली है कमांडो को
रेलवे ने इन कमांडो को बेहद आधुनिक हथियारों से लैस किया है. इन कमांडो की जिम्मेदारी, रेलवे और रेल मुसाफिरों की हर विपरीत और खतरनाक परिस्थितियों में सुरक्षा करना है. Coras कमांडो की ट्रेनिंग देश के शीर्ष कमांडो ट्रेनिंग सेन्टर में हुई है. इन ट्रेनिंग सेंटर में एनएसजी कमांडो को ट्रनिंग दी जाती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
RPSF से अलग
देश के ट्रांसपोर्ट की लाइफ लाइन कहे जाने वाले भारतीय रेलवे ने RPF की कमांडो बटालियन CORAS यानी (कमांडो फॉर रेलवे सिक्योरिटी) की पहली बटालियन को 14 अगस्त को लॉन्च किया. इस फोर्स को रेलवे के अहम स्टेशनों और फैक्टरी में तैनात किया जाएगा. आधुनिक हथियारों से लैस कोरस आरपीएफ की आर्म्ड बटालियन आरपीएसएफ यानी रेलवे प्रोटेक्शन सिक्योरिटी फोर्सेज से अलग होगी.
1200 महिला-पुरुष कमांडो
इस फोर्स में महिला और पुरुष मिलाकर 1200 कमांडो हैं. मुंबई में हुए आतंकी हमले से लेकर नक्सलियों द्वारा राजधानी एक्सप्रेस को होस्टेज बनाने की घटना के बाद से ही इस तरह के विशेष कमांडो दस्ते की मांग हो रही थी.
02:08 PM IST