रेलवे ने कालका शताब्दी में इस्तेमाल की खास तकनीक, बढ़ेगी सुविधा और पानी भी बचेगा
भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. भारतीय रेलवे ने इसी मुहिम के तहत विमानों में इस्तेमाल होने वाली बायो-वैक्यूम तकनीक से बचे टॉयलेट ट्रेनों में लगाने का ऐलान किया है. रेलवे ने इस तरह का पहला शौचालय कालका शताबदी एक्सप्रेस में लगाया है.
भारतीय रेलवे ने कालका शताब्दी में इस्तेमाल की खास तकनीक (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने कालका शताब्दी में इस्तेमाल की खास तकनीक (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. भारतीय रेलवे ने इसी मुहिम के तहत विमानों में इस्तेमाल होने वाली बायो-वैक्यूम तकनीक से बचे टॉयलेट ट्रेनों में लगाने का ऐलान किया है. रेलवे ने इस तरह का पहला शौचालय कालका शताबदी एक्सप्रेस में लगाया है.
कालका शताब्दी में इस्तेमाल हुई ये तकनीक
उत्तर रेलवे ऐसा पहला ऐसा जोनल रेलवे बन गया है जिसने 12005 कालका-शताब्दी एक्सप्रेस के सभी डिब्बों में बायो-वैक्यूम शौचालय लगा हुआ रेक 27.01.2020 से आम यात्रियों के लिए चलाना शुरू कर दिया है. इस प्रोजेक्ट की निगरनी रेलमंत्री के डैशबोर्ड आइटम के तौर पर की जा रही है. ये प्रोजेक्ट पर बेहद बारीकी से नजर रखी जा रही है.
होगी पानी की बचत
बायो-वैक्यूम तकनीक के टॉयलेट तकनीक के इस्तेमाल से एक तरफ जहां ट्रेनों के शौचालय से आने वाली दुर्गंध को दूर किया जा सकेगा वहीं पानी की बचत में भी ये तकनीक काफी काम आएगी. रेक के शौचालय में यह बदलाव उत्तर रेलवे के नई दिल्ली स्थित कोच केयर सेंटर में किया गया है. रेलवे को उम्मीद है कि इस तकनीक से हर साल लाखों लीटर पानी की बचत होगी. भविष्य में, सभी प्रीमियम रेलगाड़ियों के कोचों में बायो-वैक्यूम शौचालय लगाने की योजना बनाई गई है.
रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन पश्चिम रेलवे (WR) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बांद्रा टर्मिनस से भुज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस रूट पर यात्रियों की मांग अधिक थी. ऐसे में इस विशेष ट्रेन के चलाए जाने से कई यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगी. पश्चिम रेलवे (WR) ने बांद्रा टर्मिनस से भुज के लिए स्पेशल ट्रेन 28/1/2020 को और 29/1/2020 को भुज से बांद्रा टर्मिनस के लिए विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन का किराया नियमित ट्रेनों की तुलना में अधिक होगा.
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
ट्रेन संख्या 09089 को बांद्रा टर्मिनल से भुज के लिए 28 जनवरी मंगलवार को रात 23.45 बजे चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन दोपहर 3.20 बजे भुज पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09090 भुज से बांद्रा के लिए 29 जनवरी बुधवार को शाम 6.30 बजे चलाई जाएगी. अगले दिन सुबह 10.20 बजे ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Jan 27, 2020
06:19 PM IST
06:19 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़