Indian Railway ने ब्यास स्टेशन के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेन, मिलेगा कन्फर्म सीट
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ब्यास और रुद्रपुर सिटी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन को गाड़ी संख्या 04664/04663 के तहत चलाया जा रहा है.
रेलवे ने ब्यास और रुद्रपुर सिटी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने ब्यास और रुद्रपुर सिटी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ब्यास और रुद्रपुर सिटी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन को गाड़ी संख्या 04664/04663 के तहत चलाया जा रहा है.
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
ट्रेन नम्बर 04664 ब्यास-रुद्रपुर सिटी स्पेशल ट्रेन 08.11.2019 को ब्यास से शाम 07.50 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 07.30 बजे ये ट्रेन रुद्रपुर सिटी पहुंचेगी. वापसी में 04663 रुद्रपुर सिटी-ब्यास स्पेशल रेलगाड़ी 13.11.2019 को रुद्रपुर सिटी से रात 08.00 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 08.45 बजे ये ट्रेन ब्यास पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इस ट्रेन में 15 स्लीपर डिब्बे हैं यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में जलंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, राजपुरा, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद और रामपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
ब्यास-रुद्रपुर सिटी के बीच ट्रेन का ये है शिड्यूल
ट्रेन नम्बर 04664 ब्यास-रुद्रपुर सिटी अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेन 08.11.2019 को ब्यास रेलवे स्टेशन से शाम 07.50 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 07.30 बजे ये ट्रेन रुद्रपुर सिटी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नम्बर 04663 रुद्रपुर सिटी-ब्यास अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 13.11.2019 को रुद्रपुर सिटी से रात 08.00 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 08.45 बजे ये स्टेशन ब्यास पहुंचेगी.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Nov 04, 2019
05:46 PM IST
05:46 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़