रेलवे में अफसरों के टेबल पर नहीं दिखेंगी मोटी फाइलें, कागज की बचत के साथ काम में आएगी तेजी
भारतीय रेलवे (Indian Railways) में अब अधिकारियों की टेबल पर काफी समय तक फाइलें नहीं पड़ी रहेंगी. दरअसल रेल मंत्रालय ने फैसला लिया है कि 01 दिसम्बर से रेलवे में सभी फाइलों को इलेक्ट्रानिकली बनाया जाएगा. ऐसे में जहां कागज की बचत होगी वहीं रेलवे के काम में तेजी आएगी.
रेलवे के इस कदम से पेपर की बचत के साथ काम में आएगी तेजी (फाइल फोटो)
रेलवे के इस कदम से पेपर की बचत के साथ काम में आएगी तेजी (फाइल फोटो)