रेल टिकट ऐसे बुक किया तो वापस मिलेंगे पैसे, रेल मंत्रालय ने जारी किए आदेश
रेलवे लगातार डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रहा है. रेलवे ने UTS (अनरिजर्व रेलवे टिकट) को मोबाइल के जरिए बुक करने के लिए एक ऐप लांच किया है. इस ऐप के जरिए अगर आप टिकट बुक करेंगे तो आपको 05 फीसदी का बोनस मिलेगा. रेल मंत्रालय ने ये स्कीम 24.02.2020 तक चलाने का फैसला लिया है.
रेलवे के जनरल टिकट के लिए रेलवे ने शुरू की ये स्कीम (फाइल फोटो)
रेलवे के जनरल टिकट के लिए रेलवे ने शुरू की ये स्कीम (फाइल फोटो)
रेलवे लगातार डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रहा है. रेलवे ने URS (अनरिजर्व रेलवे टिकट) को मोबाइल के जरिए बुक करने के लिए एक ऐप लांच किया है. इस ऐप के जरिए अगर आप टिकट बुक करेंगे तो आपको 05 फीसदी का बोनस मिलेगा. रेल मंत्रालय ने ये स्कीम 24.02.2020 तक चलाने का फैसला लिया है.
ऐसे मिलेगा बोनस
URS (अनरिजर्व रेलवे टिकट) को मोबाइल ऐप के जरिए बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने R wallet में पैसे रीचार्ज कराने होंगे. आप जितने पैसे का रीचार्ज R wallet में कराएं उसका 05 फीसदी आपको बोनस के तौर पर दिया जाएगा. इस संबंध मे रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं.
इतने ऐप डाउनलोड हुए
रेलवे की ओर से ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक करने की सेवा को आम यात्रियों ने काफी पसंद किया है. अब तक लगभग 12.54 लाख लोग UTS on Mobile App डाउनलोड कर चुके हैं. वहीं वर्ष 2018-19 में यात्रियों ने पहली बार मोबाइल ऐप के जरिए लगभग 54.10 लाख टिकट बुक किए.
ऐसे बुक करें टिकट
ट्रेन में यात्रा के लिए अनरिजर्व टिकट बुक करने के लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर से UTS on Mobile एप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर इस ऐप में रजिस्टर करना होगा. एक बार ऐप रजिस्टर हो जाए इसके बाद आपको कहां से कहां की यात्रा करनी है ये डीटेल ऐप में डालनी होगी. रेलवे की ओर से अपना आर- वॉलेट शुरू किया गया गया है. इसमें आप पैसे रीचार्ज कर के इस पैसे के जरिए टिकट का पेमेंट कर सकते हैं. इस वॉलेट के अलावा भी आपको पेमेंट के कई आप्शन मिलते हैं.
इस तकनीक पर काम करता है UTS on Mobile
रेलवे की मोबाइल ऐप आधारित अनरिजर्व टिकट बुकिंग सेवा जियो फैंसिंग तकनीक पर काम करती है. इस तकनीक के तहत यात्रियों को रेलवे स्टेशन से 20 मीटर की दूरी पर टिकट बुक करने का विकल्प दिया जाता है. एक बार आप स्टेशन में दाखिल हो जाते हैं तो आपको टिकट बुक करने का मौका नहीं मिलेगा. यह व्यवस्था इसलिए की गई है कि यात्री कहीं टीटी के दिखने पर टिकट बुक करना न शुरू कर दें. यात्रियों को पहले से ही टिकट लेना होगा.
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
रेल यात्रियों को ऐप के जरिए जनरल टिकट बुक करने के साथ ही प्लेटफार्म टिकट और सीजन टिकट बुकिंग की भी सेवा मिलती है. यदि आप मोबाइल ऐप के जरिए बुक किया हुआ टिकट मोबाइल पर भी टीटी को दिखा देते हैं तो इसे वैलिड माना जागा. आपको टिकट का प्रिंट निकालने की जरूरत नहीं है. इस ऐप के जरिए आप अपनी बुकिंग हिस्ट्री, कैंसिल टिकट, R- wallet में बैलेंस आदि जानकारियां ले सकते हैं.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Aug 25, 2019
10:23 AM IST
10:23 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़