आज रात बंद रहेगी रेलवे की ये सर्विस, टिकट बुकिंग और पूछताछ में आएगी दिक्कत
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने पैसेंजर रिवर्जेशन सिस्टम (PRS) को तकनीकी कारणों से 03 घंटा 15 मिनट के लिए बंद रखने का फैसला लिया है. 'स्टैटिक एवं डायनामिक डाटाबेस कम्प्रेशन' का काम करने के लिए रेलवे ने 17.08.2019 को रात 11.45 बजे से 18.08.2019 को सुबह 03.00 बजे तक 3 घंटा 15 मिनट के लिए दिल्ली पीआरएस (कम्प्यूट्रीकृत आरक्षण प्रणाली) को अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है.
आज रात बंद रहेगी रेलवे की ये सेवा (फाइल फोटो)
आज रात बंद रहेगी रेलवे की ये सेवा (फाइल फोटो)