जम्मूतवी समेत 376 ट्रेन कैंसिल, सफर से पहले चेक करें स्टेटस
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कोहरे और ठंड के चलते गुरुवार यानी 23-01-2020 को 376 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसमें स्पेशल, पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं.
इंडियन रेलवे ने गुरुवार यानी 23-01-2020 को 376 ट्रेनों को कैंसिल किया है.
इंडियन रेलवे ने गुरुवार यानी 23-01-2020 को 376 ट्रेनों को कैंसिल किया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कोहरे और ठंड के चलते गुरुवार यानी 23-01-2020 को 376 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसमें स्पेशल, पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं. अगर आपने भी आज कहीं जाने का प्लान बना रखा है तो अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें. इसके साथ ही दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें आज गुरुवार को एक से पांच घंटे तक देरी से चल रही हैं. इसमें डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल पांच घंटों की देरी से चल रही है.
यहां से चेक करें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
इंडियन रेलवे की ओर से हर रोज कई ट्रेनों को कैंसिल किया जाता है. सफर करने से पहले आप रेलवे की हेल्पलाइन 139 या फिर ऑफिशियल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर कैसिंल ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप NTES मोबाइल ऐप से भी जानकारी ले सकते हैं.
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
ये ट्रेनें चल रही हैं लेट
रेलवे विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे, गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस 2.15 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 3.30 घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली दूरन्तो एक्सप्रेस 1.15 घंटे, रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस दो घंटे, कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 1.30 घंटे, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 4 घंटे, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे और प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से चल रही हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर रोज करोड़ों यात्री करते हैं सफर
भारतीय रेलवे पूरे देश में रोज लगभग 12600 रेलगाड़ियों को चलाता है. इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे की ओर से देश के अलग - अलग हिस्सों में समय - समय पर पटरियों की मरम्मत के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं. इसके चलते रेलगाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है.
10:56 AM IST