रेल यात्रियों को 4 बड़े तोहफे, दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने बनाया ये प्लान
रेलवे ने छठ और दिवाली पर पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 4 नई विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की है.
बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिए रेलवे ने घोषित की ये विशेष रेलगाड़ियां (फाइल फोटो)
बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिए रेलवे ने घोषित की ये विशेष रेलगाड़ियां (फाइल फोटो)
रेलवे ने छठ और दिवाली पर पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 4 नई विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की है. ये रेलगाड़ियां सहरसा, छपरा, पटना और दरभंगा के लिए चलाई जाएंगी. इन रेलगाड़ियों में मंगलवार शाम से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी.
ये है इन विशेष रेलगाड़ियों की जानकारी....
सहरसा के लिए चलाई गई विशेष रेलगाड़ी
रेलवे ने मांग को देखते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सहरसा के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह गाड़ी 18 व 22 अक्टूबर को चलायी जाएगी. वहीं सहरसा से यह गाड़ी 16 व 11 अक्टूबर को चलेगी. रास्ते में यह गाड़ी बखतियारपुर, मानसी, खगड़ियां, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामड़ी, बेरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहां, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद व गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
छपरा के लिए विशेष रेलगाड़ी
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने पुरानी दिल्ली से लखनऊ होते हुए छपरा के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी 21 अक्टूबर से 18 नवम्बर के बीच हर रविवार को छपरा से चलेगी. वहीं पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह गाड़ी 22 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच हर सोमवार को चलेगी. रास्ते में यह गाड़ी बलिया, मऊ, मुह्मदाबाद, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद व गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
पटना के लिए विशेष रेलगाड़ी
रेलवे ने मांग को ध्यान में रखते हुए आनंद विहार रेलवे स्टेशन से पटना के लिए विशेष रेलगाडी चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी 15 से 21 नवम्बर के बीच हर गुरुवार व रविवार को पटना से व 16 से 23 नवम्बर के बीच हर शुक्रवार व सोमवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलेगी.
दरभंगा के लिए विशेष रेलगाड़ी
त्योहारों में बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी 17 नवम्बर से दरभंगा से व 19 नवम्बर को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलायी जाएगी.
10:33 AM IST