Train 18 को चलाने के लिए रेलवे ने की खास तैयारी, सुरक्षा के ऐसे हैं इंतजाम
रेलवे ने देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन Train 18 को 15 फरवरी को चलाने की तैयारी पूरी कर ली है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन Train 18 को लेकर तैयारी में जुट गया है. (फोटो: जी न्यूज)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन Train 18 को लेकर तैयारी में जुट गया है. (फोटो: जी न्यूज)
रेलवे ने देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन Train 18 को 15 फरवरी को चलाने की तैयारी पूरी कर ली है. इस रेलगाड़ी को वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से चलाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन इस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
किए गए सुरक्षा के इंतजाम
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 के करीब मौजूद सैलून साइडिंग पर 15 फरवरी को कोई भी सलून न खड़ा करने के लिए कहा गया है. बदलाव के तहत सैलून लाइन नंबर-2 और 3 पर 50 मीटर तक कोई सैलून खड़ा नहीं किया जाएगा. सभी इलेक्ट्रोनिक चार्जिंग पॉइंट व बॉक्स को हटाया जाएगा, सैलून साइडिंग से ओवरहेड वायर को भी हटाया जाएगा. जहां लाइन खत्म होती है, वहां बने डेड ऐंड को भी 50 मीटर दूर शिफ्ट किया जाएगा. 3 लोहे की ग्रिल व अन्य लोहे के स्ट्रक्चर को भी हटाने के लिए कहा गया है.
कानपुर और प्रयागराज में होंगे कार्यक्रम
Train 18 को सरकार और रेलवे की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इस गाड़ी के उद्घाटन के मौके पर नॉर्दर्न रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल और नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे को कहा गया है कि वह 15 फरवरी को अपने स्टेशनों पर भी इस रेलगाड़ी का स्वागत करें. खबरों के अनुसार रेल राज्य मंत्री कानपुर और प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर इस रेलगाड़ी का स्वागत कर सकते हैं.
TRENDING NOW
तैयार हो रहा है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को उद्घाटन समारोह के लिहाज से तैयार किया जा रहा है. प्लैटफॉर्म नंबर-1 और पैसेंजर हॉल को संवारा जा रहा है. साथ ही स्टेशन को सजाने के लिए भी कई तरह के प्रयास हो रहे हैं. पैसेंजर हॉल को पूरी तरह रेनोवेट किया जा रहा है. फॉल सीलिंग को बेहद आकर्षक आर्ट से सजाया गया है. इसके अलावा पहाड़गंज की तरफ से स्टेशन के फेस को बदल दिया गया है. प्लैटफॉर्म नंबर-1 पर वर्ल्ड क्लास साइनेज लगाए हैं. और तो और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक की फर्श पर लगे मार्बल को भी बदल दिया गया है.
04:46 PM IST