ट्रेन टिकट खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं, ATVM से चुटकियों में मिलेगा टिकट, जानें पूरा प्रोसेस
ATVM: यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेल ने ने देश के कई रेलवे स्टेशनों पर ATVM (Automatic Ticket Vending Machine) मशीन लगाए हैं, जिनकी मदद से यात्रियों को अब टिकट खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ती है.
ट्रेन टिकट खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं, ATVM से चुटकियों में मिलेगी टिकट, जानें पूरा प्रोसेस (Indian Railways)
ट्रेन टिकट खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं, ATVM से चुटकियों में मिलेगी टिकट, जानें पूरा प्रोसेस (Indian Railways)
Indian Railways ATVM: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल अपनी क्षमता के अनुसार हरसंभव प्रयास कर रही है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही रेलवे ने ने देश के कई रेलवे स्टेशनों पर ATVM (Automatic Ticket Vending Machine) मशीन लगाए हैं, जिनकी मदद से यात्रियों को अब टिकट खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ती है. ट्रेन के सेकेंड क्लास कोच में सफर करने वाले यात्री इन एटीवीएम मशीन से चुटकियों में टिकट निकाल सकते हैं. बताते चलें कि एटीवीएम मशीन से सेकेंड क्लास जर्नी के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी निकाली जा सकती है.
मेट्रो कार्ड की तरह ही रिचार्ज होता है रेलवे का ATVM कार्ड
रेलवे द्वारा लगाई जाने वाली एटीवीएम मशीनों से स्मार्ट कार्ड के साथ-साथ कैश और यूपीआई के जरिए भी टिकट खरीदी जा सकती है. अगर आप एटीवीएम कार्ड से टिकट खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले टिकट काउंटर से एटीवीएम स्मार्ट कार्ड लेना होगा. ये कार्ड, मेट्रो कार्ड की तरह की रिचार्ज किया जाता है. एटीवीएम मशीन से टिकट खरीदने के बाद उसका किराया, आपके एटीवीएम कार्ड से ही कटेगा. आइए जानते हैं कि स्मार्ट कार्ड के जरिए आप एटीवीएम मशीन से कैसे टिकट निकाल सकते हैं.
एटीवीएम मशीन से स्मार्ट कार्ड के जरिए टिकट निकालने का प्रोसेस
- एटीवीएम से टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले एटीवीएम मशीन के पास जाएं.
- अब आपको जिस स्टेशन की टिकट खरीदनी है, उस स्टेशन को मैप या उसका नाम लिखकर भी चुन सकते हैं.
- स्टेशन चुनने के बाद आपको ट्रेन के जिस क्लास में सफर करना है, उस क्लास को चुनना होगा.
- इसके बाद आपको टिकट का किराया Pay करना होगा. जिसके लिए आपको स्क्रीन पर 3 ऑप्शन दिखाई देंगे. आप चाहें तो यूपीआई और कैश से भी टिकट की पेमेंट कर सकते हैं.
- अगर आप अपने स्मार्ट कार्ड से टिकट की पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको स्मार्ट कार्ड का ऑप्शन चुनकर मशीन पर कार्ड रखने वाले सेंसर पर अपना कार्ड रखना होगा.
- जिसके बाद मशीन आपके कार्ड से खुद किराये का पैसा काट लेगी. कार्ड से पैसा कटने के बाद मशीन से प्रिंटेड टिकट निकलकर बाहर आ जाएगी.
09:07 PM IST