शेयर जो बनाएगा 'लखपति-करोड़पति', ₹50 से भी कम निवेश में करें मोटी कमाई
Shivam Autotech का शेयर 10 फीसदी की बढ़त लेकर 29 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं.
शिवम ऑटोटेक ट्रांसमिशन गियर, सॉफ्ट, स्टार्टर मोटर कंपोनेंट, अल्टरनेटर कंपोनेंट्स और ईपीएस कंपोनेंट्स बनाकर तमाम कंपनियों को सप्लाई करती है.
शिवम ऑटोटेक ट्रांसमिशन गियर, सॉफ्ट, स्टार्टर मोटर कंपोनेंट, अल्टरनेटर कंपोनेंट्स और ईपीएस कंपोनेंट्स बनाकर तमाम कंपनियों को सप्लाई करती है.
शिवम ऑटोटेक लिमिटेड (Shivam Autotech Ltd) एक ऑटो कंपोनेंट कंपनी है. यह ऑटो कंपनियों के लिए ऑटो पार्ट्स बनाने का काम करती है. शिवम ऑटोटेक गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले ट्रांसमिशन गियर (Transmission Gears & Shafts), सॉफ्ट, स्टार्टर मोटर कंपोनेंट, अल्टरनेटर कंपोनेंट्स (Alternator Components) और ईपीएस कंपोनेंट्स बनाकर तमाम कंपनियों को सप्लाई करती है.
शिवम ऑटोटेक कंपनी का सबसे बड़ा ट्रिगर यह है कि 13 नवंबर को राइट्स इश्यू पर कंपनी की बोर्ड बैठक होने जा रही है और भाव के लिहाज से देखें तो डाउन साइड पर कैप लगी हुई है. आने वाले दिनों में भी 25-30 फीसदी का रिटर्न भी आ सकता है.
कंपनी अगले महीने अपने पोर्टफोलियो में 4-व्हीलर सेगमेंट को भी शामिल कर रही है. शिवम ऑटोटेक अपनी क्षमता में विस्तार करने जा रही है. इसलिए कंपनी की सेल अच्छी बढ़ने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
शेयर बाजार में कमाना चाहते हैं मुनाफा? ₹50 से भी कम का ये शेयर बना सकता है 'मालामाल'@KushalGupta44 pic.twitter.com/XzWbxWWhCE
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 11, 2019
कंपनी के जितने भी विदेशी ग्राहक हैं, वे अब इससे माल लेकर अपने यहां सप्लाई भी कर सकती हैं, इससे कंपनी की सेल में इजाफा होगा. इस कंपनी के ग्राहकों में हीरो, मारुति सुजुकी, यामहा जैसी कंपनी शामिल हैं.
Shivam Autotech का शेयर 10 फीसदी की बढ़त लेकर 29 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं.
01:52 PM IST